महिला बाल विकास विभाग द्वारा क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं हेतु जिला टास्क फोर्स की बैठक 12 मई को

आर पी डब्लू न्यूज़/कुलदीप पातलान
हिसार, 11 मई:- अतिरिक्त उपायुक्त नीरज की अध्यक्षता में 12 मई को प्रात: 10 बजे प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, आपकी बेटी-हमारी बेटी, बाल संरक्षण, महिला सुरक्षा योजना, पोषण अभियान, वन स्टोप सेंटर के तहत जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की जाएगी।
यह जानकारी देते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी मंजू राणा ने बताया कि बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा क्रियान्वित की जा रही प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, आपकी बेटी-हमारी बेटी, जिला बाल संरक्षण, पोषण अभियान, वन स्टोप सेंटर एवं महिला सुरक्षा योजना की समीक्षा की जाएगी। बैठक में सिविल सर्जन, पुलिस विभाग, लोक स्वास्थ्य विभाग, लोक निर्माण विभाग, शिक्षा विभाग, विकास एवं पंचायत विभाग, आयुष विभाग, कृषि विभाग, वन विभाग, रैडक्रॉस सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं बैंक प्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे।