March 15, 2025

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में गांव मंगाली की व्यायामशाला में योग प्रोटोकॉल प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

0
Sponsored

आर पी डब्लू न्यूज़/कुलदीप पातलान


-योग क्रियाओं एवं योगाभ्यास बारे ग्रामीणों को किया जागरूक

-योग प्रशिक्षण कार्यक्रम में 125 योग साधकों ने लिया प्रशिक्षण

हिसार, 16 मई:- अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून की तैयारियों हेतु 50 दिवसीय पूर्व कार्यक्रम के अंतर्गत हरियाणा योग आयोग के चेयरमैन डॉ जयदीप आर्य के मार्गदर्शन में पूरे राज्य के प्रत्येक जिले में 4 व्यायाम शालाओं पर योग प्रोटोकॉल का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसी कड़ी में जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ धर्मपाल पूनिया के निर्देशन में हरियाणा योग आयोग व आयुष विभाग के संयुक्त तत्वावधान में योग विशेषज्ञ पूजा के सहयोग से जिले में योग सहायकों द्वारा 4 स्थान नया गांव, मतलोडा, मंगाली व डाबड़ा में योग प्रोटोकॉल प्रशिक्षण दिया जा रहा है। मंगलवार को प्रात: कालीन सत्र में गांव मंगाली की व्यायामशाला में योग प्रोटोकॉल प्रशिक्षण का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें भारत स्वाभिमान ट्रस्ट हरियाणा के प्रभारी ईश आर्य मुख्यातिथि व विशिष्ट अतिथि के रूप में पतंजलि एवं भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के जिला प्रभारी मुकेश कुमार उपस्थित रहे।मुख्यातिथि ईश आर्य ने उपस्थित योग साधकों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा योग सहायकों की भर्ती की जा रही है। अब तक लगभग 750 योग सहायक विभिन्न गांव की व्यायाम शालाओं में योग प्रशिक्षण दे रहे हैं और स्वस्थ रहने व रोग मुक्त रहने के लिए योगाभ्यास बारे ग्रामीणों को जागरूक कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि रोगों को दूर भगाने व स्वस्थ जीवन व्यतीत करने के लिए हमें नियमित रूप से प्रतिदिन योग करना चाहिए। जिला प्रभारी मुकेश कुमार ने कहा कि पतंजलि योग समिति, हरियाणा योग आयोग व आयुष विभाग द्वारा लोगों को योग के प्रति जागरूक करने के लिए अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

Sponsored

कार्यक्रम में योग सहायक सुनील माकड़ व कविता शर्मा ने योग प्रोटोकॉल सिखाया।योग प्रशिक्षण कार्यक्रम में अनिता सैनी, नवीन शर्मा, विजेंद्र, कुलदीप, सेलजा, सुमन, ज्योति, अनिता सीसवाला, कमलेश, रविंद्र पूनिया, अनिता कुमारी, अमन चौहान, शिक्षा, रमेश, आयुष हेल्थ वेलनेस सेंटर सिंघरान के विभिन्न कर्मचारियों सहित लगभग 125 योग साधकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *