प्रद्युमन जोशीला नलवा ने नवनियुक्त प्रिंसिपल कमलेश दुहन को बधाई दी

आर पी डब्लू न्यूज/ कुलदीप सिंह
हिसार 29 मई:-विधानसभा क्षेत्र नलवा के गांव नलवा स्थित राजकीय महाविद्यालय में प्रिंसिपल के पद पर कमलेश दुहन की नियुक्ति पर प्रदेश स्तरीय दिशा कमेटी (विकास समन्वय एवं निगरानी) के सदस्य और बिजली विभाग उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम के सदस्य प्रद्युमन जोशीला नलवा ने महाविद्यालय परिसर में पहुंचकर श्रीमती दुहन को बधाई दी।
श्री जोशीला ने बताया कि हिसार तोशाम रोड़ पर वर्षों पहले गांव नलवा निवासी प्रतिष्ठित जिंदल परिवार के सहयोग से ग्रामीण क्षेत्र में स्थापित इस महाविद्यालय ने नलवा व आस-पास के क्षेत्र में शिक्षा का प्रचार प्रसार करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। अब कमलेश दुहन की प्रिंसिपल के पद पर नियुक्ति से आस पास के क्षेत्र में शिक्षा को ओर अधिक बढ़ावा मिलेगा।
हलका नलवा के सामाजिक कार्यकर्ता प्रद्युमन जोशीला नलवा ने नवनियुक्त प्रिंसिपल कमलेश दुहन व महाविद्यालय स्टाफ को हर संभव मदद के लिए आश्वस्त किया। और श्रीमती दुहन के हिसार राजकीय महाविद्यालय में पूर्व कार्यकाल की प्रशंसा की।
इस अवसर पर प्रद्युमन जोशीला नलवा के साथ सेवानिवृत्त जिला बागवानी अधिकारी डॉ भूपेंद्र सिंह दुहन, ओड समाज के युवा प्रदेश अध्यक्ष डॉ भूप सिंह ओड मंगाली, मौसम सहरावत बिठमड़ा, अजय दुहन कंवारी, डॉ राजपाल वर्मा, महेंद्र सिंह मंगाली सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।