March 16, 2025

पूरी तरह से जर्जर हिसार तोशाम रोड़ को लेकर सत्तारूढ़ नेता लगातार गुमराह कर रहे – प्रद्युमन जोशीला नलवा

0
Sponsored

आर पी डब्लू न्यूज/ कुलदीप सिंह


करोड़ों रुपए राजस्व देने वाले इस रोड़ को डाबड़ा से तोशाम तक नया बनाया जाए – प्रद्युमन जोशीला नलवा


हिसार 13 जुलाई:-  पूरी तरह से जर्जर हो चुके हिसार तोशाम रोड़ को बनवाने को लेकर सत्तारूढ़ नेता लगातार गुमराह कर रहे हैं। ये सत्ता में बैठे नेता पिछले लम्बे समय से इस इलाके की जनता को बहकाते आ रहे हैं। यह जानकारी देते हुए हलका नलवा जन संघर्ष समिति के प्रधान प्रद्युमन जोशीला नलवा ने बताया कि प्रदेश सरकार को करोड़ों रुपए राजस्व देने वाली जिला मुख्यालय हिसार से भिवानी जिले के तोशाम शहर को जाने वाली सड़क गांव डाबड़ा से तोशाम तक पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है। वहीं गांव कंवारी से तोशाम तक की तकरीबन 18 किलोमीटर तक सड़क पर तो रोड़ी, तारकोल की बजाय मिट्टी और बड़े बड़े गढ्ढे ही दिखाई देते हैं। अभी बारिश के मौसम में थोड़ी सी बूंद पड़ते ही रोड़ पर पैदल चलने की हालात भी नहीं है। पूरे क्षेत्र की जनता बड़ी भारी परेशानी में है। हर रोज हादसे हो रहे हैं।

Sponsored

इस सड़क की किसी ने सुध नहीं, पूरे क्षेत्र के जनप्रतिनिधी सोए कुम्भकर्ण की नींद

हलका नलवा जन संघर्ष समिति के प्रधान और सामाजिक कार्यकर्ता प्रद्युमन जोशीला नलवा ने बताया कि पिछले कई सालों से इस सड़क की किसी ने सुध नहीं ली है। इस पूरे क्षेत्र के जनप्रतिनिधी कुम्भकर्ण की नींद सोए हुए हैं। क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को हजारों लोगों की समस्या दिखाई नहीं देती। बार-बार आवाज उठाने के बावजूद भी उनके कानों पर जूं तक रेंगने का काम नहीं कर रही।

दो महीने पहले दिग्विजय चौटाला ने सार्वजनिक रूप से 15 दिन में रोड़ को बनाने का काम शुरू करने किए थे ऐलान

श्री जोशीला ने बताया कि लगभग दो महीने पहले प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के भाई दिग्विजय चौटाला गांव नलवा में आए थे और उन्होंने सार्वजनिक रूप से 15 दिन में इस रोड़ को बनाने का काम शुरू करने के लम्बे चौड़े ऐलान किए थे। लेकिन दो महीने बीत जाने के बाद भी कुछ नहीं हुआ। इसके अलावा नलवा हलका के विधायक और विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा पिछले लगभग साढ़े तीन सालों से लोगों को केवल बहकाने का काम कर रहे हैं। वे लगातार पूरे इलाके की जनता को नया रोड़ बनाने के नाम पर केवल गुमराह कर रहे हैं।

हिसार तोशाम रोड पर 41 किलोमीटर के रास्ते पर 2 लोकसभा और 5 विधानसभा क्षेत्र पड़ते

हलका नलवा के सामाजिक कार्यकर्ता प्रद्युमन जोशीला नलवा ने बताया कि हिसार तोशाम रोड पर 41 किलोमीटर के रास्ते पर 2 लोकसभा और 5 विधानसभा क्षेत्र पड़ते हैं। जिनमें हिसार से भाजपा के सांसद बृजेंद्र सिंह डूमरखां व भिवानी से भाजपा सांसद धर्मवीर सिंह का इलाका पड़ता है। वहीं विधानसभा के डिप्टी स्पीकर व नलवा के विधायक रणबीर गंगवा, कैबिनेट मंत्री व हिसार के विधायक डॉक्टर कमल गुप्ता, बरवाला के विधायक जोगी राम सिहाग, हांसी के विधायक विनोद भयाना व तोशाम की विधायक व पूर्व मंत्री किरण चौधरी के विधानसभा क्षेत्र का एरिया इस सड़क पर पड़ता है। इसके अलावा बवानीखेड़ा विधानसभा क्षेत्र के गांव भी इसी रोड के साथ लगते हैं।

5 विधायकों व 2 सांसदों वाली यह सड़क हिसार जिले को भिवानी जिले से जोड़ती है

हलका नलवा जन संघर्ष समिति के प्रधान प्रद्युमन जोशीला नलवा ने बताया कि 5 विधायकों व 2 सांसदों वाली यह सड़क हिसार जिले को भिवानी जिले से जोड़ती है। खानक, डाडम जैसे औद्योगिक व खनन क्षेत्र होने की वजह से इस रोड पर कई हजारों साधन हर रोज चलते हैं। गौरतलब है कि खानक व साथ लगते डाडम गांव में स्थित पहाड़ व अन्य औद्योगिक इकाइयों से प्रदेश सरकार को करोड़ों रुपए राजस्व की प्राप्ति होती है। खनन के अलावा इस रोड पर अनेक शिक्षण संस्थाएं, अस्पताल और अन्य औद्योगिक व कृषि इकाइयां भी स्थापित हैं, जिनसे भी प्रदेश सरकार को करोड़ों रुपए राजस्व प्राप्त होता है। कई साल पहले इस रोड को बनाया गया था, लेकिन रोड के बनते ही इसमें गड्ढे होने शुरू हो गए थे। अत्यधिक संख्या में बड़े ट्रक चलने से बहुत जल्द ही इस रोड के हालात बड़े ही जर्जर हो गए।

पहली बारिश से रोड़ के बड़े बड़े गढ्ढों में पानी खड़ा हो जाने से वाहन चालकों व पैदल चलने वाले लोगों को बड़ी भारी परेशानी

श्री जोशीला ने बताया कि मानसून की पहली बारिश से रोड़ के बड़े बड़े गढ्ढों में पानी खड़ा हो जाने से वाहन चालकों व पैदल चलने वाले लोगों को बड़ी भारी परेशानी हो रही है। बारिश के बाद कई दिनों तक रोड़ पर पानी नहीं सूख पाता। उन्होंने बताया कि नलवा गांव के बस स्टैंड पर बसों में से उतरने के बाद सवारियों का गांव में जाना भी बड़ा मुश्किल हो जाता है।

खानक तक दोपहिया वाहनों पर जाना तो मौत के मुंह की सवारी करने जैसा

प्रद्युमन जोशीला नलवा ने बताया कि कंवारी से खानक तक दोपहिया वाहनों पर जाना तो मौत के मुंह की सवारी करने जैसा है, चार पहिया वाहनों पर भी सवारियां हिचकोले लेती चलती हैं। कंवारी से खानक तक पूरे रोड पर बड़े बड़े गड्ढे ही गड्ढे हैं, जगह जगह बजरिया और अत्यधिक मात्रा में मिट्टी रोड से बाहर आई हुई हैं।

बारिश में रोड पर मिट्टी चिकनी और दलदल हो जाती है, जिससे दो पहिया वाहन सड़क पर चलने ही मुश्किल

हलका नलवा के सामाजिक कार्यकर्ता प्रद्युमन जोशीला नलवा ने बताया कि अभी जब बारिश हुई थी, उस दौरान भी कई लोगों को फिसलन की वजह से चोट आई और बड़ी भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। अभी बहुत जल्द ही मानसून की भारी बरसात का समय भी आने वाला है, जिससे जनता की रोड़ पर से आवाजाही ही बंद हो जाएगी। बारिश में रोड पर मिट्टी चिकनी और दलदल हो जाती है, जिससे दो पहिया वाहन सड़क पर चलने ही मुश्किल हैं। वहीं चार पहिया वाहनों में भी फिसलन का डर बना रहता है।

इस टूटे हुए रोड को छोड़कर कई किलोमीटर दूर के दूसरे अन्य रास्तों से जाना उनका बेकाम का खर्च बढ़ रहा है।

प्रद्युमन जोशीला नलवा ने बताया कि मिरकां, मंगाली कुटिया, भोजराज  दाहिमा, गुंजार, धमाना, कंवारी, बालावास, नलवा, खानक व तोशाम से जितने भी लोग गुजरते हैं वह सभी टूटे हुए रोड़ के कारण भारी परेशान होते हैं। बहुत से तो ऐसे वाहन चालक भी हैं जो इस टूटे हुए रोड को छोड़कर कई किलोमीटर दूर के दूसरे अन्य रास्तों से जाना शुरू कर चुके हैं। जिससे उनका बेकाम का खर्च बढ़ रहा है।

हिसार से महेंद्रगढ़ रेवाड़ी तक नेशनल हाईवे बनने की संभावना

हलका नलवा जन संघर्ष समिति के प्रधान प्रद्युमन जोशीला नलवा ने बताया कि हिसार से महेंद्रगढ़ रेवाड़ी तक नेशनल हाईवे बनने की संभावना के चलते पिछले कई वर्षों से इस रोड को नया बनाना तो दूर सरकार व विभाग ठीक भी नहीं करवा रहा है। इस रोड़ के बड़े बड़े गड्ढों को भी पेच वर्क के द्वारा भरा नहीं जाता। कई बार विभाग के कर्मचारी गढ्ढों को भरने के नाम पर केवल लीपापोती करके चले जाते हैं। नलवा हलके का मुख्यालय होने के बावजूद नलवा के विधायक और डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। आए दिन यहां हादसे होते रहते हैं। दो पहिया वाहन चालक मोटरसाइकिल व साइकिल सवार अक्सर रोड पर गिर जाते हैं। इस रोड पर सबसे ज्यादा परेशानी बीमार और दुर्घटनाग्रस्त लोगों को होती है। जहां पहले सही रोड होने पर नलवा से हिसार जाने में मात्र 25 मिनट का समय लगता था वहीं अब लगभग 100 मिनट का समय लगता है। इस सड़क पर चलने वाले साधन अक्सर क्षतिग्रस्त होते रहते हैं, जिससे समय और पैसा दोनों बर्बाद होते हैं। पिछले कई वर्षों से इन सभी विधानसभा क्षेत्रों से चुनाव लड़ने वाले पक्ष और विपक्ष के जीतने और हारने वाले नेता कभी इस सड़क की जर्जर हालात की सुध नहीं लेते हैं।

प्रदेश सरकार से अपील की कि इस सड़क को सरकार जल्दी से जल्दी बनाए

श्री जोशीला ने प्रदेश सरकार से अपील की कि इस सड़क को सरकार जल्दी से जल्दी बनाए, ताकि यहां के लोग भी अपना जीवन बसर सही कर सकें और इस रोड पर सही ढंग से चल सकें। उन्होंने रोड के आसपास रहने वाले दुकानदारों और घरों में रहने वालों को भी इस रोड से परेशान बताया। रोड के आसपास रहने वाले लोग सारा दिन धूल, मिट्टी खाते रहते हैं। लोगों का घरों में रहना भी दुश्वार हो चुका है।

इस टूटे हुए रोड से प्रतिदिन हजारों विद्यार्थी भी परेशान रहते हैं।

प्रद्युमन जोशीला नलवा ने बताया कि रोड पर नलवा में राजकीय महाविद्यालय, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल, मन्दिर व आईटीआई और कंवारी में गौशाला, स्कूल, अस्पताल व मन्दिर स्थापित हैं, उनके सामने भी रोड की हालत बड़ी ही जर्जर है। इस सड़क पर बहुत सी शिक्षण संस्थाएं व अन्य संस्थाएं भी हैं, जिनमें प्रतिदिन हजारों विद्यार्थी आते हैं। लेकिन सड़क टूटी होने की वजह से वे भी परेशान रहते हैं।

हिसार से डाबड़ा तक का तो नया रोड बन गया, लेकिन डाबड़ा से तोशाम तक वही पुराना रोड़ चल रहा

हलका नलवा के सामाजिक कार्यकर्ता प्रद्युमन जोशीला नलवा ने बताया की हिसार से डाबड़ा तक का तो नया रोड बन गया है, लेकिन डाबड़ा से तोशाम तक वही पुराना रोड़ चल रहा है। जिसकी हालात देखकर आंखों में आंसू आ जाते हैं। उन्होंने प्रदेश सरकार से जल्द से जल्द हिसार तोशाम रोड को डाबड़ा से आगे नया बनाने की मांग की।

जल्द से जल्द इस रोड को बनाने का काम नहीं किया तो इस पूरे क्षेत्र के लोगों को मजबूरन सड़कों पर उतर कर रोष प्रदर्शन करना पड़ेगा

हलका नलवा जन संघर्ष समिति के प्रधान प्रद्युमन जोशीला नलवा ने बताया कि अगर जल्द से जल्द इस रोड को बनाने का काम नहीं किया तो इस पूरे क्षेत्र के लोगों को मजबूरन सड़कों पर उतर कर रोष प्रदर्शन करना पड़ेगा और आवश्यकता पड़ने पर हिसार तोशाम रोड पर ही किसी गांव में पक्का मोर्चा लगाकर धरना दिया जाएगा। इसके अलावा नलवा के विधायक रणबीर गंगवा के घर का घेराव भी किया जाने का विचार है।

नलवा गाँव हलके का मुख्यालय होने के साथ ही विश्व के बड़े उद्योगपति जिन्दल परिवार का गांव है

गौरतलब है कि गाँव कंवारी को राज्यसभा सांसद जनरल डाॅक्टर डी पी वत्स ने प्रधानमंत्री सांसद आदर्श योजना के तहत गोद भी लिया हुआ है और नलवा गाँव हलके का मुख्यालय होने के साथ ही विश्व के बड़े उद्योगपति जिन्दल परिवार का गांव है, उसके बावजूद इस रोड़ की सरकार, जनप्रतिनिधी व विभाग सुध नहीं ले रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *