October 20, 2024

प्रद्युमन जोशीला नलवा ने सबसे पहले किया नलवा हलके से चुनाव लड़ने का ऐलान

0
Sponsored

आर पी डबल्यू न्यूज़/ पी के सिंह भारतीय


चण्डीगढ़/हिसार 22 अगस्त : हलका नलवा के आजाद नगर स्थित अपने निवास स्थान पर पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए हलका नलवा के सामाजिक कार्यकर्ता प्रद्युमन जोशीला नलवा ने आगामी विधानसभा चुनाव के मध्येनजर नलवा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है।पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वे आजाद नगर क्षेत्र में रहते हैं और आजाद ख्यालों के व्यक्ति हैं। किसी की गुलामी पसंद नहीं करते। इसलिए वह आजाद प्रत्याशी के तौर पर नलवा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि नलवा से विधायक बने दोनों नेताओं ने और यहां से चुनाव लड़ने वाले अन्य नेताओं ने भी इस पूरे इलाके की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया। इस पूरे हलके के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में विकास के नाम पर कुछ नहीं हो सका। यहां की सारी सड़कें टूटी पड़ी हैं। मुख्य सड़कों से लेकर लिंक रोड़ों की हालत बहुत दयनीय है। रोजगार के नाम पर यहां के नुमाइंदों ने आज तक कुछ नहीं किया। पूरे विधानसभा क्षेत्र में रोजगार के लिए ना कोई सरकारी संस्थान है, ना कोई प्राइवेट इंडस्ट्री लगवाई गई। नहरी पानी और पीने के पानी की बड़ी भयंकर समस्या इस इलाके में है। हलके की ज्यादातर जमीन बिना सिंचाई के बीरानी पड़ी हुई है। जिसके समाधान की तरफ किसी ने कोई ध्यान नहीं दिया। शिक्षा, स्वास्थ्य को लेकर कोई नई संस्थान नहीं बनाई गई। इलाके की बदहाली और दुर्दशा को देखते हुए मैंने आजाद प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है। प्रद्युमन जोशीला नलवा ने अपना विजन स्पष्ट करते हुए कहा कि वह सबसे पहले इस क्षेत्र में बेरोजगारी की समस्या को दूर करने के लिए दो बड़ी इंडस्ट्री लगवाने का काम करेंगे। इलाके की खेती की 1 इंच जमीन को भी बिना सिंचाई के नहीं छोड़ेंगे। हर जगह सिंचाई होगी। पूरे हलके में सड़कों का जाल बिछा दिया जाएगा। शिक्षा और स्वास्थ्य के नए-नए इंस्टिट्यूट खोले जाएंगे। खेलों के लिए इस क्षेत्र को स्पोर्ट्स हब बनाया जाएगा। प्रद्युमन जोशीला नलवा ने बताया कि वे इस पूरे इलाके की समस्याओं से हर तरह से वाकिफ हैं और यहां से जो बाकी प्रत्याशी चुनाव लड़ने की इच्छुक हैं उनमें से कईयों को इस इलाके की भौगोलिक परिस्थितियों का भी सही से ज्ञान नहीं है। प्रद्युमन जोशीला नलवा ने दावा किया कि वह रिकॉर्ड तोड़ मतों से नलवा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीतेंगे और जीतकर के प्रदेश में नलवा विधानसभा क्षेत्र के लोगों की आवाज को बुलंद करेंगे।अपने सामाजिक, पत्रकारिता और राजनीतिक जीवन के बारे में विस्तार से उन्होंने बताया। उन्होंने गाँव कंवारी में नलवा क्षेत्र व आसपास के 100 से ज्यादा गांवों के 2001-02 में 7 महीने से ज्यादा चले पानी के आंदोलन में अपनी सक्रिय भागीदारी के बारे में बताया। तब से लेकर अब तक नलवा हलके व आसपास के क्षेत्र में जन समस्याओं को लेकर के जितने भी जन आंदोलन हुए हैं, उनमें अपनी भागीदारी और समस्याओं के समाधान के लिए उनके द्वारा जो प्रयास किए गए उनके बारे में विस्तृत चर्चा की। प्रद्युमन जोशीला नलवा ने से विभिन्न पार्टियों की टिकट पर चुनाव लड़ने की बाट देख रहे नेताओं को भी चुनौती दी कि वे भी उनकी तरह बिना टिकट की बाट देखें आजाद प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ने की घोषणा करें, ताकि सबको पता चल जाए कि इस इलाके के नेताओं में से किसमें सबसे ज्यादा दम है।

Sponsored

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed