सरकार एक सोची समझी रणनीति के तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों को शिक्षा से वंचित रखने की साजिश रच रही : बलजीत सिंह

आर पी डब्लू न्यूज/ मनोज कुमार
जींद/ नरवाना 20 दिसंबर:- आज 240 वें दिन भी नरवाना तहसील कार्यालय में संयुक्त किसान मोर्चे का धरना मास्टर बलबीर सिंह राज्य अध्यक्ष अखिल भारतीय किसान सभा हरियाणा के नेतृत्व में जारी रहा जिस की अध्यक्षता साधु राम कर्मगढ़ ने की मंच संचालन महेंद्र सिंह धर्मगढ़ ने किया और हर रोज की तरह कार्यक्रम का आगाज संजय दनोदा की रागनी से हुआ । मंच साझा करते हुए मास्टर बलजीत सिंह मांडी ने बताया कि सरकार किस प्रकार एक सोची समझी रणनीति के तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों को शिक्षा से वंचित रखने की साज़िश रच रही है। हरियाणा में तबादला ड्राइव के नाम पर 14503 में से 4801 अधिकतर कन्या मिडल स्कूलों को एक झटके में मर्जर के नाम पर बंद कर दिया गया है। विधान सभा में शिक्षा मंत्री 38476 पद खाली होने की सूचना देता है परंतु अव्यवहारिक रैशनलाइजेशन के बाद केवल 13476 पद खाली रह जाते हैं । अधिकतर स्कूलों में विभिन्न विषयों की क्लबिंग कर दी गई है और 15000 पदों को कैप्ट कर दिया गया है ताकि बच्चों की संख्या कम होते ही उन स्कूलों को भी मर्जर के नाम पर बंद किया जा सके और इस प्रकार एक के बाद स्कूल बंद होते चले जायेंगे। एक,तीन पांच किलोमीटर पर स्कूल होंगे परंतु 500 से कम संख्या वाले सीनियर सेकेंडरी स्कूल बंद कर दिया जायेगा । एक ही गांव के अनेक स्कूलों को एक में बदल दिया जायेगा । एक अध्यापक चार चार विषय पढ़ायेगा। पांच साल पहले सरकार डाईट्स में जे बी टी बंद कर चुकी है परंतु प्राइवेट स्कूलों में अब भी जारी है। दो साल पहले 1500 स्कूलों के नाम मॉडल संस्कृति जोड़ कर 500/1000 रूपये दाखिला फीस100से 500 रूपये तक मासिक फीस लगा दी और चिराग योजना लाकर प्राइवेट स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को 700 से 1100 रूपये तक मासिक फीस सरकार देगी जो बच्चे सरकारी स्कूल से प्राइवेट स्कूल में जायेंगे । इस से सरकारी स्कूल बंद होते चले जाएंगे। नई शिक्षा नीति के तहत 3000 से कम छात्र संख्या वाले कॉलेज बंद कर दिए जाएंगे और कॉलेज, यूनिवर्सिटीज को ग्रांट नहीं दी जायेंगी,उन्हें लोन मिल सकता है ,जिस से अर्धीक रूप से कमजोर वर्गों के बच्चे शिक्षा से महरूम हो जायेंगे । शिक्षा समाज विकास की कुंजी है केवल अक्षर ज्ञान नहीं ।हमें एक जुट होकर शिक्षा के इन मंदिरों को बचाने की अति जरूरत है ।आज के कार्यक्रम में राम सिंह, गंगा सिंह,सुभाष ,अलबेल , रत्न सिंह चोपड़ा,अजमेर सिंह, हवा सिंह ,बलवंत जीत , ताला राम , इन्द्र सिंह, जसवंत बलराज ओम प्रकाश, जोधा सिंह आदि अनेक गणमान्य लोग शामिल हुए।