कानूनी साक्षरता प्रतियोगिता में शिक्षा भारती स्कूल उझाना का रहा शानदार प्रदर्शन

आर पी डब्लू न्यूज़ / मनोज कुमार
जींद /नरवाना 24 दिसंबर:-कानूनी साक्षरता सेल द्वारा आयोजित की गई विभिन्न प्रतियोगिताओं में भिन्न-भिन्न स्कूल के विद्यार्थियों ने भाग लिया।इसी संदर्भ में राजकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय जींद में जिला स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में शिक्षा भारती मॉडल स्कूल उझाना की कक्षा नौवीं की छात्रा तमन्ना ने भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करके अपने माता-पिता और विद्यालय का नाम रोशन किया। तमन्ना की ओजस्वी वाणी सुनकर पूरा पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।इसी कड़ी में ग्यारहवीं कक्षा की छात्रा नियति ने प्रस्तुतिकरण प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त करके अपनी जीत दर्ज कराई। नियति ने अपनी बौद्धिक कौशल का परिचय देकर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया और शानदार तरीके से प्रस्तुतीकरण किया।विजेता बच्चों का विद्यालय में आने पर फूल-मालाओं से स्वागत किया गया।विद्यालय के प्रधानाचार्य नवीन शर्मा,डायरेक्टर वीरेंद्र बिढा़न और चेयरमैन प्रवीण कुमार ने विजेता बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।विद्यालय प्रबंधन ने हिसार में होने वाली डिवीजन स्तर की प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी।विद्यालय के प्रधानाचार्य नवीन शर्मा ने बताया कि हमारे बच्चे पढ़ने के साथ-साथ खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी शानदार प्रदर्शन करते हैं।उन्होंने बताया कि विद्यालय में शिक्षा और संस्कार देकर बच्चों को अंदर से मजबूत करते हैं ताकि बच्चे का भविष्य उज्ज्वल हो और वे हर क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन कर सके। उन्होंने अध्यापकों और बच्चों को इस प्रदर्शन को लेकर बधाइयाँ दी।विद्यालय के डायरेक्टर वीरेंद्र बिढा़न ने बच्चों के प्रदर्शन पर बधाइयाँ देते हुए उनको ऐसे ही उत्साह पूर्वक कार्य करते रहने के लिए प्रेरित किया।उन्होंने कहा कि हम हमारी बगिया में ऐसे फूल तैयार कर रहे हैं जिनकी खुशबू पूरे समाज में फैलकर एक स्वस्थ समाज का निर्माण करेंगी।उन्होंने बताया कि अगर व्यक्ति निरंतर प्रयत्न करता रहे तो एक ना एक दिन वो अपने लक्ष्य पर अवश्य पहुंचेगा।इसलिए निराश ना होकर हमें निरंतर प्रयत्न करते रहना चाहिए।विद्यालय के चेयरमैन प्रवीण कुमार ने विजेता बच्चों को बधाइयाँ दी और डिवीजन स्तरीय प्रतियोगिता के लिए आशीर्वाद दिया।उन्होंने कहा कि यह उनकी सफलता का एक कदम है वो ऐसे ही मेहनत करते रहे।एक दिन सफलता उनके कदम चूमेगी।