खंड स्तरीय दो दिवसीय सेफ्टी एंड सिक्योरिटी ट्रेनिंग प्रोग्राम संपन्न

आर पी डब्लू न्यूज़/ मनोज कुमार

जींद/ नरवाना, 24 दिसम्बर:– हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद के माध्यम से उपमंडल नरवाना में शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय सेफ्टी एंड सिक्योरिटी ट्रेनिंग प्रोग्राम आज संपन्न हुआ। इस ट्रेनिंग का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी डॉ ज्योति श्योकंद ने किया। खंड शिक्षा अधिकारी डॉ0ज्योति श्योकन्द ने शिक्षा विभाग द्वारा खंड स्तरीय सेफ्टी- सिक्योरिटी ट्रेनिंग प्रोग्राम को दो दिन तक विधिवत चलाने के लिए दिशा निर्देश दिए और उन्होंने बताया यह ट्रेनिंग प्रोग्राम खंड नरवाना के सभी प्राथमिक विद्यालय और मिडिल स्कूलों को लेकर आयोजित की गई है जिसमें विद्यालय स्तर पर बच्चों हेतु सुरक्षा सुरक्षात्मक तरीके और अनहोनी से कैसे रोकथाम की जाए तथा समय-समय पर होने वाली दुर्घटनाओं से कैसे बचा जा सके। महिलाओं और बच्चों के प्रति अपने दायित्व का निर्वहन कैसे किया जा सके इस बारे में विस्तार से चर्चा की गई। खंड शिक्षा विभाग नरवाना के मीडिया प्रभारी राजेश टांक ने बताया कि इन दो दिवसीय सेफ्टी एंड सिक्योरिटी ट्रेनिंग प्रोग्राम के दौरान साइबर क्राइम, ड्रग एब्यूज, सामाजिक भावनात्मक समझ, स्कूल मैनेजमेंट कमेटी, सेफ्टी एंड सिक्योरिटी, खेल खेल में शिक्षा, स्कूल की सेफ्टी और सुरक्षा विद्यार्थियों की सेफ्टी और सुरक्षा आदि विषयों पर मास्टर ट्रेनर प्रदीप कुमार एबीआरसी ,मनीषा, सुषमा और महेंद्र पाल एबीआरसी तथा बिन्दु व पवन बी आर पी ने विस्तार पूर्वक अपने अपने विषय के बारे में बता करके शिक्षकों के ज्ञान में वर्धन किया। इसके साथ-साथ मास्टर ट्रेनर्स ने बताया कि इन सब बातों को सीखकर आप सब अपने अपने विद्यालय में लागू जरूर करें । विभाग ने अपने नियम दे दिए उन नियमों को लागू करना अब शिक्षकों का सामूहिक दायित्व है। इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में 4 0- 40 अध्यापकों के दो ग्रुप बनाए गए और सेफ्टी एंड सिक्योरिटी ट्रेनिंग प्रोग्राम के माध्यम से अध्यापकों के ज्ञान को अपडेट किया गया। खंड स्तर पर इस कार्यक्रम को विधिवत रूप से संचालन की जिम्मेवारी संजीव कुमार विनोद कुमार और सोनू को सौंपी गई। सभी ने अपनी जिम्मेदारी का निष्ठापूर्वक ढंग से निर्वहन किया। इस दो दिवसीय ट्रेनिंग के समापन अवसर पर जिला करनाल के जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी बलजीत सिंह पुनिया मौजूद रहे। इस मौके पर महावीर सिंह, नरेश जांगड़ा, अश्वनी नैन, विकास, सीताराम, वीरेंद्र बेनीवाल, कुलबीर, सतीश अजमेर और काफी संख्या में साथी मौजूद रहे।।