March 15, 2025

मास्टर बलबीर सिंह राज्य अध्यक्ष अखिल भारतीय किसान सभा हरियाणा के नेतृत्व में जारी रहा

0
Sponsored

आर पी डब्लू न्यूज़/ राहुल हथो


जींद /नरवाना ,जनवरी 27:-आज 9 महीने 7 दिन से लगातार नरवाना तहसील कार्यालय में संयुक्त किसान मोर्चे का धरना मास्टर बलबीर सिंह राज्य अध्यक्ष अखिल भारतीय किसान सभा हरियाणा के नेतृत्व में जारी रहा जिस की अध्यक्षता डिंपल दनोदा ने की और मंच संचालन महेंद्र सिंह धर्मगढ़ ने किया और हर रोज की तरह कार्यक्रम का आगाज संजय दनोदा की रागनी। मास्टर बलजीत सिंह मांडी ने मंच सांझा करते हुए बताया कि कल  हरियाणा , विशेष कर जींद के साथियों ने उस कहावत को चरितार्थ कर दिया कि  देशां में देश हरियाणा  जित दूध दही का खाना को कल जींद की महापंचायत में  सिद्ध कर के दिखा दिया ।कल की महापंचायत ने आने वाले तूफान की आहट सुन दी है क्यों कि कल की महापंचायत तो टैरलर था पूरी फिल्म तो आने वाले संसद सत्र के समय दिखाई जायेगी । शीशपाल गुलाडी ने मंच सांझा करते हुए अधं विश्वाशों पर चोट की और बताया कि हमे शर्म आती है जब एक 1अंध विश्वासी 26 साल के लड़के के सामने घुटनों के बल हो कर नतमस्तक हो कर अंधविश्वाशों को  बढ़ावा देते हैं ,बी बी सी द्वारा रिलीज एक डाक्यूमेंट्री का सामना करने के स्थान पर भारत में उस पर प्रतिबन्ध ल्लगने में अपनी शेखी समझता है ।आज के कार्यक्रम में कलावती दानोदा, पिरथी सिंह एक्स सरपंच , निहाल सिंह , राजेंद्र सिंह,बलराज, कर्म सिंह, बलवंत ,हवा सिंह सिंह ,इंद्र सिंह ,शमशेर टेकराम,सतबीर श्योकंद, राजेन्द्र और अनेक गणमान्य लोग शामिल हुए ।

Sponsored

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *