राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ जींद की जनहित में छात्र शिक्षक समस्याओं के समाधान बारे मुख्यमंत्री के ओएसडी कृष्ण बेदी से सौहार्दपूर्ण वातावरण में बातचीत :- रुपेन्द्र गोयत

आर पी डब्लू न्यूज़/राहुल हथौ
नरवाना के हरियल रेस्ट हाउस में प्रतिनिधिमंडल ने हरियाणा के मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार कृष्ण कुमार बेदी से की मुलाकात

नरवाना, 29 जनवरी:- स्थानीय हरियल रेस्ट हाउस में राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिला जींद के प्रतिनिधिमंडल ने हरियाणा के मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार कृष्ण कुमार बेदी से मुलाकात की । इस प्रतिनिधिमंडल में ऑल इंडिया टीचर फेडरेशन ऑफ इंडिया के सलाहकार राजेश खर्ब, राज्य उपप्रधान अश्विनी नैन, जिला प्रधान रूपेंद्र गोयत, महासचिव रणबीर,संरक्षक प्रदीप जागलाण, प्रधान राजबीर पहल,सचिव राजेश टांक, सोमदत्त बेदी उपस्थित रहे। राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ नरवाना के सचिव राजेश टांक ने बताया कि मुख्यमंत्री के ओएसडी कृष्ण कुमार बेदी से सौहार्दपूर्ण वातावरण में विद्यार्थी शिक्षक और विद्यालय हित से संबंधित समस्याओं के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ का एजेंडा सब पढ़े ,सब बढ़े और सरकार का एजेंडा सबका साथ ,सबका विकास ह इसी कड़ी को कड़ी से जोड़ते हुए राजकीय स्कूलों में मूलभूत सुविधाओं को जल्द से जल्द पूरा करने की बात कही गई। लंबे समय से दूरदराज बैठे शिक्षकों का अंतर जिला तबादला छात्र शिक्षक अनुपात 1:20 के आधार पर जल्द से जल्द किया जाए और नए सेशन की शुरुआत से पहले फरवरी और मार्च के महीने में ही सामान्य ट्रांसफर भी कर दिया जाए ताकि नए सेशन में विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित ना हो। चिराग योजना पर अध्यापकों के साथ मिलकर पुनर्विचार किया जाए, गैर शैक्षणिक कार्यों और परिवार पहचान पत्र जैसे कार्यों में प्राथमिक शिक्षकों ना लगाया जाए क्योंकि इससे छोटे-छोटे बच्चों का शैक्षणिक कार्य बाधित होता है।पुरानी पेंशन व्यवस्था को बहाल करने, प्राथमिक विद्यालयों में सोलर सिस्टम के साथ-साथ कंप्यूटर और ऑपरेटर की व्यवस्था की जाए, विद्यालय में चौकीदार और सफाई कर्मी की नई सैशन से पहले भर्ती की जाए । सरकारी स्कूलों में नर्सरी कक्षा को छात्र संख्या में सम्मिलित किया जाए और पहली कक्षा में दाखिले की आयु पहले की तरह 5 वर्ष किया जाए। प्राथमिक विद्यालय के बच्चों की प्रोत्साहन राशि समय पर आवंटित की जाए व प्राथमिक स्कूलों के खेल बजट का प्रावधान किया जाए।

ओ.एस.डी कृष्ण कुमार बेदी ने इन सब मांगों के बारे में बहुत जल्द निदेशालय के अधिकारियों के साथ राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ की एक बैठक सुनिश्चित करके सभी जायज मांगों के समाधान का आश्वासन दिया है । राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ सदैव छात्र- शिक्षक एवं समाज हित में बिना किसी निजी स्वार्थ एवं राजनीतिक स्वार्थ के समाज के प्रत्येक आखिरी कौने पर बैठे बच्चे तक निशुल्क एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पहुंचाने के लिए संघर्षरत है। राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ आपके मार्फत हरियाणा सरकार से मांग करता है कि उपरोक्त मांगों को शीघ्र अति शीघ्र पूरा करवाते हुए समाज हित में आम जनमानस के विद्यार्थियों को और शिक्षक समाज को यह सौगात देने का काम करवाएं।