October 21, 2024

स्वतंत्रता संग्राम में जीवन का बलिदान देने वाले शहीदों की याद में रखा गया दो मिनट का मौन

0
Sponsored

आर पी डब्लू न्यूज़/मनोज कुमार


गांधी जी का सादा जीवन और उच्च विचार का संदेश आज जन-जन तक पहुंचाने की आवश्यकता है: उपायुक्त डॉ मनोज कुमार

जीन्द 30 जनवरी:- राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्य तिथि के मौके पर सोमवार को कृतज्ञ जिलावासियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को याद किया। उनकी पुण्य तिथि शहीदी दिवस के रूप में मनाई गई। देश की आजादी के लिए अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीदों की शहादत को याद किया गया। उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आदम कद प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा देश के अमर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित करने वालों में उप पुलिस अधीक्षक जोगेन्द्र सिंह,जींद के नायब तहसीलदार अजय कुमार व अनेक अधिकारी एवं कर्मचारी के अलावा वकील व आमजन शामिल थें ।हरियाणा पुलिस की टुकड़ी ने शहीदों की स्मृति में शस्त्र झुकाकर सैन्य परम्परा के अनुरूप भारत के स्वतन्त्रता संग्राम में अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान देने वाले तथा आजादी को सहेजकर रखने में अपनी शहादत देने वाले शहीदों को नमन किया गया। उपायुक्त डॉ मनोज कुमार ने कहा कि 3०जनवरी 1948 का वह दिन जिस दिन महात्मा गांधी की मृत्यु हुई थी। कहने को तो बाकी दिनों जैसा ही था लेकिन शाम होते-होते यह इतिहास में सबसे दुखद दिनों में शुमार हो गया। महात्मा गांधी अपने जीवनकाल में अपने विचारों और सिद्धांतों के कारण चर्चित रहे मोहनदास कर्मचंद गांधी का नाम दुनिया भर में सम्मान से लिया जाता है। महात्मा गांधी सत्य और अहिंसा के पूजारी थे। उन्होंने देश को बिना हथियार उठाए अहिंसा के रास्ते पर चल कर आजादी दिलवाई । आजादी के लिए चले लम्बे संघर्ष से जुडऩे के लिए लोगों को प्रेरित किया । गांधी जी ने जीवनपर्यन्त सच्चाई व ईमानदारी का निर्वहन किया। गांधी जी का सादा जीवन और उच्च विचार का संदेश आज जन-जन तक पहुंचाने की आवश्यकता है। गांधी जी ने यह सिद्ध कर दिया कि सच्चाई व ईमानदारी के रास्ते पर चलकर भी अपना लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है।उपायुक्त्त ने कहा कि आजादी के आन्दोलन में असंख्य वीर-वीरांगनाओं ने अपने प्राणों की बाजी लगाई। आजादी के लम्बे संघर्ष में कवियों ने अपनी रचनाओं के माध्यम से जनसाधारण में आजादी प्राप्त करने की प्रेरणा पैदा की । अनेकों ऐसे शहीद रहे जिनके नाम भले ही इतिहास के पन्नों में दर्ज नहीं हैं, आज कृतज्ञ राष्ट्र उन जाने अनजाने शहीदों को नमन करता है। आजादी के बाद देश की सरहदों को सुरक्षित रखने के लिए अपने प्राणों की बाजी लगाने वाले शहीदों को भी इस कार्यक्रम में नमन किया गया।

Sponsored

आज गांधी जी व स्वतंत्रता आंदोलन के जांबाजों तथा आजादी के बाद देश की रक्षा करने वाले रण बांकुरों को सच्ची श्रद्धाजंलि होगी कि हमें उन द्वारा स्थापित आदर्शों एवं नैतिक मूल्यों पर आधारित जीवन जीते हुए राष्ट्रहित को सर्वोच्च प्राथमिकता देनी होगी और एक समृद्ध राष्ट्र के निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी।कार्यक्रम के तहत स्वतंत्रता संग्राम में जीवन का बलिदान देने वाले शहीदों की याद में शहर के जिला सचिवालय,रानी तालाब,पटियाला चौंक, देवीलाल चौंक पर फायर बिग्रेड की गाड़ी द्वारा सायरन बजाया गया और जो भी व्यक्ति जहां हो वहीं खडे होकर दो मिनट का मौन धारण कर शहीदों को श्रद्वांजलि दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed