October 21, 2024

भारत की जनवादी नौजवान सभा का रक्तदान शिविर सम्पन्न।

0
Sponsored

आर पी डब्लू न्यूज/ राहुल हथो


जींद/ नरवाना 30 जनवरी:- आज भारत की जनवादी नौजवान सभा की नरवाना तहसील कमेटी द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 74 युवाओं ने रक्तदान किया।  शहीद भगत सिंह अध्ययन केंद्र में आयोजित इस शिविर में खानपुर मैडिकल कालेज की चिकित्सकों की टीम पहुंची हुई थी। शिविर का उद्घाटन ए एस पी नरवाना कुलदीप सिंह ने किया। इस मौके पर नगरपालिका चेयरमैन प्रतिनिधि के रूप में श्री विशाल मिर्धा, समाजसेवी सतबीर दबलैन और एसिस्टैंट कमांडेंट अमित कुमार भी शामिल रहे।

Sponsored

           यह जानकारी देते हुए तहसील प्रधान व उपप्रधान वीरेंद्र सिंह और उप प्रधान अजैब गुरूसर ने बताया कि भारत की जनवादी नौजवान सभा समय – समय पर हमारे शहीदों और महापुरुषों की याद में बहुआयामी गतिविधियां आयोजित करती रहती है। इस हिसाब से बेहद महत्वपूर्ण है। इस महीने में ही नेताजी सुभाषचन्द्र बोस, स्वामी विवेकानंद और सावित्रीबाई फुले की जयंती आती है। शहीद भगत सिंह के परममित्र और डी वाई एफ आई के स्थापना सम्मेलन के अध्यक्ष क्रांतिकारी शिव वर्मा की पुण्यतिथि और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की शहादत की दुखद यादें भी जनवरी माह से ही जुड़ी हैं। इसी माह 26 जनवरी को हम दुनिया के सबसे बड़े गणतंत्र बने। इसीलिए नौजवान सभा ने जनवरी माह के अंत में इन ऐतिहासिक घटनाओं की स्मृति में रक्तदान शिविर की परम्परा की शुरुआत की है। नौजवान सभा के राज्य सचिव नरेश दनौदा ने बताया कि  30 जनवरी के दिन का महत्व आज इसलिए भी बढ जाता है कि आज एक धड़ा गांधी जी के हत्यारे नाथूराम गोडसे का महिमामंडन करने और देशभक्त साबित करने पर लगा हुआ है। देश के लिए इससे अधिक शर्मशार करने वाली और कोई बात नहीं हो सकती। जिस गोडसे ने अंग्रेजों के खिलाफ चूं तक नहीं की उसे आजादी के आंदोलन के सबसे बड़े नेता की हत्या करने पर उसे देशभक्त साबित करने की कुचेष्टा से बड़ी विडम्बना और क्या हो सकती है। देश की सत्ता जो राजघाट जाकर गांधी भक्त होने का ढोंग करती है परन्तु व्यवहार में गोडसे के प्रति अपनी अटूट भक्ति साबित करती है। आज युवा पीढ़ी को सत्ता के इस दोगले चरित्र को समझने की जरूरत है। आज के रक्तदान शिविर में कश्मीरा हंसडहर, सुमित उदयपुर, विक्रम दनौदा, गौरव कलौदा, बीरेंद्र जाजनवाला, परविंदर जांगड़ा, राहुल, रवि कुमार गुलशन, नवीन, सचिन और सुशील कुमार इत्यादि युवा साथियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed