October 18, 2024

संयुक्त किसान मोर्चे का धरना 281 वें दिन भी जारी

0
Sponsored

आर पी डब्लू न्यूज/ राहुल हथो


जींद/ नरवाना 30 जनवरी:- आज 281 वें दिन भी नरवाना तहसील कार्यालय में संयुक्त किसान मोर्चे का धरना मास्टर बलबीर सिंह राज्य अध्यक्ष अखिल भारतीय किसान सभा हरियाणा के नेतृत्व  जारी रहा जिस की अध्यक्षता बलजीत डुमरखा ने की और मंच संचालन महेंद्र सिंह धर्मगढ़ ने किया और हर रोज की तरह कार्यक्रम का आगाज संजय दनोदा की रागनी से हुआ। मंच संचालन करते हुए मास्टर बलजीत सिंह ने बताया कि किसानों से सरकार की बेरुखी आज भी जारी है ।वर्तमान सरकार नारा तो सब का साथ सब का विकास , परन्तु वही सरकार एक हांडी में दो पेट कर रही है क्यों कि उचाना के किसानों को तो गुलाबी सुंडी का मुआवजा दिया जाएगा परंतु नरवाना के  किसानों के लिए सरकार के खजाने में पैसा नहीं है । गांवों के जनप्रतिनिधि को तो यह सरकार बेईमान बता रही है परंतु एक हल्के के लोगों द्वारा चुना हुआ प्रतिनिधि ईमानदार है , दोनों को चुनने वाली जनता तो एक ही है परंतु ईमानदारी का पमाना अलग अलग कैसे हो सकता है। लोकराज तो लोकलाज से चलना चाहिए । सरकारों की तानाशाही अधिक समय तक नहीं चला करती क्यों अन्त में उन्हें जनता जनार्दन के दरबार में नतमस्तक होना ही पड़ेगा ।आज के कार्यक्रम में रामप्यारी शीशपाल गुलाडी , जसवंत, नरवाना,उझाना ब्लॉक के  सरपंच,अजमेर , भाग सिंह ,सतपाल , निहाल सिंह,सतबीर रणधीर सिंह , गंगा सिंह, सुभाष व अनेक गणमान्य लोगों शामिल हुए ।

Sponsored

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed