प्रदेश के परिचालक ने मनाया काला दिवस

आर पी डब्लू न्यूज़/राहुल हथो
प्रदेश के परिचालक ने मनाया काला दिवस – रामनिवास परिचालक काली पट्टी बांधकर वेतनमान न बढ़ाने का विरोध
बहुउद्देश्यीय कर्मियों की तर्ज पर परिचालकों का भी वेतनमान बढ़ाए सरकार- रामनिवास
नरवाना , फरवरी 1:-प्रदेश के सभी परिचालक लामबंद होकर संघर्ष के लिए काली पट्टी बांधकर विरोध जताया । रोडवेज कर्मचारी सांझा मोर्चा के नेता रामनिवास खरक भूरा ने कहा कि परिचालक हमेशा से विभागीय शोषण का शिकार रहा है और साथ ही वेतनमान में भी पिछड़ा ही रहा है । अब परिचालक वर्ग जागरूक है और संगठित भी है । इसलिए सरकार परिचालक का वेतनमान बढाने के लिए आदेश जारी करे । इस अवसर पर संदीप, शमशेर ,नरेंद्र ,सुनील ,रामकेश,जितेंद्र आदि ने काली पट्टी बांधकर विरोध किया । जिसमें परिचालक वर्ग की सबसे अहम मांग वेतनमान बढाने की है । हरियाणा सरकार के तृतीय श्रेणी कर्मचारियों में अब सबसे कम वेतनमान परिचालक वर्ग का है , जबकि काम की जिम्मेदारी देखे तो बहुत अधिक है । कुछ समय पहले सरकार द्वारा बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कर्मियों,पटवारियों का वेतनमान बढाया था और अब पटवारी व कानूनगों का भी बढाया गया है। इस तरह परिचालक कल्याण संघ भी परिचालक वर्ग का वेतनमान बढाने की मांग लम्बे समय से कर रहा है , किंतु अभी तक इसका कोई हल नहीं निकला । परिचालक इसके विरोध में एक फरवरी को काली पट्टी बांघकर विरोध किया और यदि सरकार नही नहीं मानती तो परिचालक मजबूर होकर बड़ा आंदोलन करेंगे । उक्त मामले की जिम्मेवारी पूर्ण रूप से सरकार की रहेगी ।