संत गुरु रविदास जी हमारे पूजनीय हैं और उन के प्रकाश पर्व पर कोई काले झंडे नहीं दिखाएंगे , ना आयोजकों का विरोध करेंगे

आर पी डब्लू न्यूज़/मनोज कुमार
जींद, नरवाना 1 फ़रवरी:- आज 282 वें दिन भी नरवाना तहसील कार्यालय में संयुक्त किसान मोर्चे का धरना मास्टर बलबीर सिंह राज्य अध्यक्ष अखिल भारतीय किसान सभा हरियाणा के नेतृत्व में जारी रहा जिस की अध्यक्षता मास्टर बलजीत सिंह मांडी ने की और मंच संचालन अनिता कर्मगढ़/महेन्द्र सिंह गोयत ने किया। हर रोज की तरह कार्यक्रम का आगाज संजय दनोदा की रागनी से हुआ मास्टर बलबीर सिंह ने बताया कि किस प्रकार सरकार गुलाबी सुंडी के मामले में नरवाना के किसानों की अनदेखी कर रही है । नरवाना के चारों ओर मुआवजा दे दिया गया है परंतु नरवाना को नहीं दिया जा रहा है यही कारण है यदि 9 महीने के बाद भी और 4 महीने पहले उप मुख्यमंत्री से बातचीत होने के बाद भी मुआवजा नहीं दिया जा रहा ।नरवाना के किसानों ने ऐसा कौन सा गुनाह किया है,इन्हे मुआवजा क्यों नही ?
संत गुरु रविदास जी हमारे पूजनीय हैं और उन के प्रकाश पर्व पर कोई काले झंडे नहीं दिखाएंगे , ना आयोजकों का विरोध करेंगे परंतु सरकार का विरोध अवस्य किया जायेगा यदि वे किसानों की मांग नहीं मानते तो विरोध के तरीके का फैसला मौके पर किया जायेगा। प्रशासन को सरकार से बात कर के किसानों की मांगों का समाधान 3 तारीख तक करवाना चाहिए ताकि किसान शांति पूर्ण अपने धरने का समापन कर सकें और अपने कामों में जुट सकें । किसान अपने धरने पर पहले ही की तरह 5 फरवरी को संत शिरोमणि गुरु रविदास का प्रकाश दिवश मनाएंगे ।आज के कार्यक्रम में डिम्पल , निहाल सिंह,दलबीर ,बलवंत , हवा सिंह, मास्टर बलजीत , अजमेर सिंह, राजेंद्र , गंगा सिंह,भागता,रणधीर , सुभाष ,ओमप्रकाश ,बलराम ,कर्म सिंह , अलबेल व अनेक गणमान्य लोग शामिल हुए।