October 18, 2024

बगैर हेलमेट चलने वाले चालकों के तुरंत करें चालान

0
Sponsored

आर पी डब्लू न्यूज़/ब्यूरो रिपोर्ट


पुलिस विभाग स्पेशल नाके लगाकर हेलमेट नहीं लगाने वाले चालकों का चालान करना करें सुनिश्चित : डीसी डॉ. मनोज कुमार

जींद 22 मार्च:- उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने कहा कि जिला में दुपहिया वाहन पर बिना हैल्मेट चलने वाले चालकों का चालान करना सुनिश्चित करें और दुपहिया वाहन पर चलने वाले प्रत्येक व्यक्ति को यातायात नियमों की जानकारी अवश्य दें। उन्होंने कहा कि दुपहिया वाहन चालक जब सफर करता है तो हेलमेट पहनकर ही सफर करें क्योंकि इसमें वाहन चालक का ही जीवन सुरक्षित रहता है। जिले में कहीं भी अवैध कट हो, उसे तुरंत प्रभाव से बंद किया जाए और अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करें। इसके अलावा कहीं पर भी अवैध पार्किंग दिखाई दें, तो उसका मौके पर चालान करें। इन विषयों को लेकर किसी प्रकार की भी कोई लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि हाईवे 152 डी के पास कहीं भी अवैध तरीके से दुकान/ढ़ाबा ना हो, अगर कोई मिलता है तो तुरंत एफआईआर दर्ज कर कानून कार्यवाही अमल में लाए।उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार बुधवार को आरटीए विभाग की तरफ से लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित जिला सडक़ सुरक्षा समिति व सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी तथा ब्लैक स्पॉट के संदर्भ में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। इससे पहले आरटीए सचिव सुनील कुमार ने सडक़ सुरक्षा समिति के विशेष एजेंडो की रिपोर्ट को हाउस के समक्ष रखा और आगामी एजेंडो पर चर्चा की गई। उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने सभी एजेंडो को गंभीरता से लेते हुए कहा कि यह बहुत गंभीर विषय है कि जिले में जगह-जगह अवैध कट बने हुए है, इन अवैध कटों के कारण कई बार दुर्घटनाओं के कारण वाहन चालक गंभीर रुप से घायल भी हो जाते है। इन अवैध कटों के कारण जान-माल का काफी नुकसान भी हो जाता है, इसलिए अधिकारी जिलें में जहां कहीं भी अवैध कट बने हुए है, उन्हें तुरंत प्रभाव से बंद करना सुनिश्चित करेंगे तथा यदि कोई भी दुकानदार या व्यक्ति सडक़ पर अवैध कट बनाता है तो उसके खिलाफ भी नियमानुसार कार्रवाई करेंगे। उन्होंने पब्लिक हैल्थ के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपना हैल्प लाईन नम्बर स्थापित करें और जिला में कहीं भी सडक़ पर मैन हॉल खुला न मिले, अगर कोई सीवर खुला मिलता है तो उसे तुरंत बंद करवाएं। अगर कोई व्यक्ति हैल्पलाईन नम्बर पर खुले सीवरेज से सम्बन्धित शिकायत करता है तो उसका तुरंत निदान करें।उपायुक्त ने सभी सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को सडक़ सुरक्षा समिति के एजेेंडो के कार्यों को आगामी मीटिंग तक पूरा करने के सख्त आदेश दिए है। आरटीए सुनील कुमार ने बताया कि स्कूलों और कालेजों में सडक़ सुरक्षा से संबंधित जागरुकता कैंप समय-समय पर लगाए जा रहे है। इसके अलावा ओवर लोडिंग वाहनों के चालान भी काट जा रहे है। पुलिस विभाग द्वारा भी यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया जा रहा है और यातायात के नियमों की पालना नहीं करने वाले वाहन चालकों के चालान भी काटे जा रहे है। इस अवसर पर एसडीएम नरवाना अनिल कुमार दून, एसडीएम सफीदों सत्यवान मान, एसडीएम उचाना जितेन्द्र जोशी, तहसीलदार अजय कुमार भी मौजूद रहे।

Sponsored

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed