जेल के अन्दर पैक्ट/सामान फेकते हुए पकडा गया अंजान व्यक्ति

आर पी डब्लू न्यूज़/ब्यूरो रिपोर्ट

जींद 22 मार्च:- जेल अधीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि विगत 21 मार्च को सुबह वार्डर परविन्द्र जोकि अपने सरकारी आवास से जेल डियोडी की तरफ आ रहा था तभी उक्त कर्मचारी ने रास्ते में जेल की मुख्य दीवार के पास एक अंजान व्यक्ति को देखा जोकि जेल के अन्दर कुछ पैक्ट/सामान फैंक रहा था, तभी वार्डन परविन्द्र द्वारा उक्त संदिग्ध व्यक्ति को मौके पर दबौच लिया और इसकी सूचना तुरंत उच्च अधिकारियों को दी गई। जिसके पश्चात उक्त व्यक्ति अमन पुत्र राज कुमार को उच्च अधिकारियों के सम्मुख पेश किया गया। जेल प्रशासन द्वारा उक्त व्यक्ति द्वारा जेल के अन्दर फैंके गए पैक्ट/ सामान को जेल के अन्दरूनी कोट- मौके पर बरामद किया गया। उक्त पैक्ट को खोलकर देखा गया तो उक्त पैकट में सुल्फानुमा वस्तु जिसका मशीन से वजन करने उपरान्त 4० ग्राम पाया गया। जिसका पलंदा बनाकर सर्व-मौहर जे.जे. से किया गया, सैम्पल सील तैयार की गई तथा चायनीज कम्पनी के मोबाईल फोन,दो चार्जर, दो वायर बरामद की गई।जेल अधीक्षक संजीव कुमार ने आगे बताया कि व्यक्ति से पुछताछ की गई तो उसने बताया कि वह ये पैक्ट / सामान जेल में बन्द कैदी बन्दियों विनय पुत्र वेदपाल निवासी गांव राजपुरावहण, जिला जीन्द तथा कैदी रवि पुत्र राममेहर निवासी गांव जागसी बरोदा, जिला सोनीपत के लिए फेंका गया था। इसके अतिरिक्त पूछताछ में बाहरी व्यक्ति अमन पुत्र राज कुमार ने यह भी बताया कि यह पैक्ट / सामान उसे एक अन्य बाहरी व्यक्ति कुलदीप पुत्र रमेश निवासी हांसी हाल पता शिवपुरी कालौनी, नरवाना रोड, दुर्गा मन्दिर, जीन्द के पास, ने जेल के अन्दर फैकने हेतू दिया था। उक्त व्यक्ति ने यह भी बताया कि ये दोनो आज प्रात: आटो-रिक्शा में जेल के पास आये थे और कुलदीप पुत्र रमेश बाहर मुख्य सडक़ पर ही खड़ा था जोकि उसके पकड़े जाने के बाद वहां से भाग गया।जेल अधीक्षक ने बताया कि उक्त मामले में संलिप्त बाहरी व्यक्ति अमन पुत्र राज कुमार, निवासी गांव रायचन्द बाला, जिला जीन्द तथा बाहरी व्यक्ति कुलदीप पुत्र रमेश निवासी हांसी एवं इस कारागार में बन्द कैदी बन्दी विनय पुत्र वेदपाल निवासी गांव राजपुरावहण, जिला जीन्द तथा बन्दी रवि पुत्र राममेहर निवासी गांव जागसी-बरोदा, जिला सोनीपत के खिलाफ Prison Act. व N.D.P.S Act.. के तहत नियमानुसार कानूनी कार्यवाही की जाएगी।जेल अधीक्षक ने बताया कि कोई भी व्यक्ति अगर कैदी को सामान देना चाहता है तो वे जेल के नियमानुसार ही देकर जाए। अगर कोई व्यक्ति ऐसा पाया जाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। जेल अधीक्षक ने बताया कि पुलिस प्रशासन इस तरह की घटनाओं से पहले ही सर्तक रहता है और पहले भी एक व्यक्ति को हवलदार द्वारा इसी तरह पकड़ा गया था, हवलदार को जेल महानिदेशक मोहम्मद अकील द्वारा दस हजार रुपए की राशि व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया था।