बारिश व ओलावृष्टि से खराब हुई फसलों का खेतों में जाकर लिया जायजा

आर पी डब्लू न्यूज़/ब्यूरो रिपोर्ट

सफीदों ,22 मार्च:- एसडीएम सत्यवान सिंह मान ने कहा कि हाल ही में हुई बरसात व ओलावृष्टि के कारण सरसों व गेहूं की फसल खराबे की रिपोर्ट का आकलन किया जा रहा है। संबंधित अधिकारियों से रिपोर्ट तलब करते हुए प्रभावित किसानों को सरकार के मापदंडों के अनुरूप मुआवजा दिया जाएगा। एसडीएम मान मंगलवार को तहसीलदार रोहताश सिंह नायब तहसीलदार रामपाल शर्मा सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ सफीदों के गांव रताखेड़ा, खरकड़ा, कुरड, कारखाना, हॉट, हरी गढ़, बागड़ु कला, बगडु खुर्द, सरफाबाद, ऐचरा कला, आदि गांव के खेतों में मौजूद फसलों का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे थे। उन्होंने किसानों से निरीक्षण के दौरान बातचीत भी की। एसडीएम सत्यवान सिंह मान ने कहा कि जिन किसानों ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना या बागवानी बीमा योजना में पंजीकरण नहीं कराया है। ऐसे प्रभावित किसान प्राकृतिक आपदा जैसे ओलावृष्टि बे मौसमी बरसात व अन्य कारणों से हुए फसलों के नुकसान की सूचना क्षतिपूर्ति पोर्टल पर दर्ज करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि सफीदों के प्रभावित किसानों की सुविधा के लिए संबंधित पटवारी व कानूनगो को प्रभावित खेत में जाकर उसका भौतिक निरीक्षण करने के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि पोर्टल पर किसान 72 घंटे के अंदर क्षतिपूर्ति बारे फसल की स्थिति को अपडेट कराएं। यह बहुत ही ज़रूरी है,इसके आधार पर सरकार द्वारा किसानों को उचित मुआवज़ा दिया जाएगा ।