डायवर्ट कर चांदपुर ऑटो मार्केट के सामने से निकाला जाएगा गांधी नगर अंडरपास का पक्का रास्ता

आर पी डब्लू न्यूज़/राजीव मेहता
-जोगिंदर नगर में दो पक्की गलियां व चांदपुर में ऑटो मार्केट के पास सामुदायिक केंद्र बनाने के भी दिए निर्देश
– मेयर मदन चौहान ने जोगिंद्र नगर, चांदपुर, कुलदीप नगर व अंडरपास के कच्चे रास्ते का जायजा लेकर अधिकारियों को दिए निर्देश
यमुनानगर जनवरी 16:-गांधी नगर अंडरपास का पक्का रास्ता निर्माणाधीन चांदपुर ऑटो मार्केट के आगे से निकाला जाएगा। अभी यह मार्ग चांदपुर ऑटो मार्केट के पीछे कुलदीप नगर में बना हुआ है। इस रास्ते को कब्रिस्तान से डायवर्ट कर चांदपुर मार्केट के सामने से निकाला जाएगा। इस मार्ग का जल्द से जल्द एस्टीमेट तैयार कर पक्का कराने के निर्देश सोमवार को मेयर मदन चौहान ने निगम अधिकारियों को दिए। मेयर चौहान सोमवार को गांधी नगर अंडरपास के रास्ते, जोगिंदर नगर, चांदपुर व कुलदीप नगर का दौरा करने यहां पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनी और अधिकारियों को उनके समाधान के निर्देश दिए। इस दौरान मेयर चौहान ने जोगिंद्र नगर में कच्ची गलियों का एस्टीमेट तैयार कर निर्माण करने, चांदपुर में ऑटो मार्केट के पास सामुदायिक केंद्र का निर्माण करने, गांधी नगर अंडरपास सड़क का निर्माण करने के निर्देश दिए। मेयर मदन चौहान सोमवार को एक्सईएन विकास धीमान, एमई दीपक सुखीजा, जेई अभिषेक, पटवारी कुलदीप, सुरेश, भाजपा नेता संदीप धीमान, राजपाल व अन्य के साथ सबसे पहले वार्ड नंबर 16 के जोगिंद्र नगर में पहुंचे। यहां उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनी। इस दौरान लोगों ने कॉलोनी में सीवरेज डलवाने पर मेयर मदन चौहान का आभार जताया। इस दौरान उन्होंने कॉलोनी की दो कच्ची गलियों को पक्का करवाने की मांग रखी। मेयर ने कॉलोनी की दोनों कच्ची गलियों का जायजा लिया। मौके पर ही मेयर चौहान ने इंजीनियरिंग ब्रांच के अधिकारियों को दोनों गलियों का एस्टीमेट तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन दोनों गलियों का एस्टीमेट तैयार कर जल्द से जल्द निर्माण कराया जाए। इसके बाद मेयर चौहान चांदपुर ऑटो मार्केट के पास पहुंचे। यहां मेयर चौहान ने निगम की खाली पड़ी जमीन में कुछ कब्जे देखे। मेयर चौहान निगम अधिकारियों को निगम की इस जमीन पर सामुदायिक केंद्र का निर्माण कराने के निर्देश दिए। ताकि क्षेत्र के लोगों को इसकी सुविधा मिल सके। मेयर चौहान ने इस दौरान गांधी नगर अंडरपास के मार्ग का मुआयना किया। कुलदीप नगर के लोगों ने इस रास्ते को डायवर्ट करने की मांग रखी। जिसके बाद मेयर चौहान ने पूरे मार्ग का जायजा लिया।

जायजा लेने के बाद उन्होंने अधिकारियों को अंडरपास के रास्ते को कब्रिस्तान के पास से डायवर्ट कर ऑटो मार्केट के आगे से निकालने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस मार्ग को अंडरपास के पक्के रास्ते से लेकर चांदपुर टी प्वाइंट तक बनाया जाए। यह मार्ग बनने से जहां लाखों लोगों को बेहतरीन सुविधा मिलेगी। वहीं, कुलदीप नगर के संक्रीण रास्ते पर लगने वाले जाम व हादसों से भी मुक्ति मिलेगी। मेयर चौहान ने कहा कि लोगों को बेहतर सुविधा देने के लिए हम प्रयासरत है। गांधी नगर अंडरपास का रास्ता अभी कच्चा व क्षतिग्रस्त है। बारिश होने पर यहां कीचड़ हो जाता है। इससे यहां से निकलने वाले हजारों लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा अभी तक यह मार्ग कुलदीप नगर से होता हुआ निकल रहा है। जिससे यहां हर समय हादसे होने का भय रहता है। इन सभी परेशानियों से मुक्ति के लिए इस मार्ग को डायवर्ट कर ऑटो मार्केट के आगे से बनाया जाएगा। यह मार्ग बनने से रोजाना हजारों लोगों को लाभ होगा।