जिले में आयुष विभाग के 20 आयुष योग सहायक दे रहे हैं सूर्य नमस्कार का प्रशिक्षण: डॉ शकुंतला दहिया

आर पी डब्लू न्यूज़/सुशील शर्मा
कैथल, 30 जनवरी :-जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. शकुंतला दहिया ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयुष योग सहायकों द्वारा जिले में 75 लाख सूर्य नमस्कार अभियान के अंतर्गत सूर्य नमस्कार का अभ्यास निरंतर जारी है। सूर्य नमस्कार के लिए निरंतर पंजीकरण किए जा रहे हैं। सूर्य नमस्कार अभ्यास कार्यक्रम जिले में 14 फ रवरी तक चलेगा। उन्होंने बताया कि इस मिशन के तीन पड़ाव हैं, पहला पड़ाव गत 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर शुरू हुआ था, उसमें विभिन्न स्थानों पर सूर्य नमस्कार के अभ्यास व पंजीकरण की शुरूआत हुई थी। दूसरा पड़ाव 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती पर प्रवक्ता शारीरिक शिक्षा एवं शारीरिक शिक्षा अध्यापकों को सूर्य नमस्कार प्रशिक्षण दिया जा चुका है और अंतिम पड़ाव14 फ रवरी को स्वामी दयानंद सरस्वती जयंती पर रहेगा। उन्होंने बताया कि जिले की सभी व्यायमशालाओं,आयुष हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर,राजकीय विद्यालय, निजी विद्यालय,आंगनवाड़ी केंद्र पर सूर्य नमस्कार अभियान के तहत आयुष महानिदेशक के आदेश अनुसार एवं आयुष योग आयोग के शैड्यूल अनुसार कैंप लगाए जा रहे हैं। ग्रामीण व शहरी स्तर पर 25 हजार 738नागरिकों का 75 लाख सूर्य नमस्कार पोर्टल पर पंजीकृत किया जा चुका है। डॉ शकुंतला दहिया द्वारा आम नागरिकों का आह्वान किया गया है कि अधिक से अधिक नागरिक 75 लाख सूर्य नमस्कार पोर्टल पर पंजीकरण करवाएं व सूर्य नमस्कार के माध्यम से स्वास्थ्य लाभ लेंगे ।