March 15, 2025

विधायक रणधीर सिंह गोलन ने गांव साकरा में 32 लाख रुपये की लागत से लगाई गई लाईटों का किया उद्घाटन

0
Sponsored

आर पी डब्लू न्यूज/ सुशील शर्मा


कैथल /पूंडरी, 19 मार्च :- विधायक रणधीर सिंह गोलन ने कहा कि समूचे क्षेत्र के सर्वांगीण विकास हेतू दिन-रात कार्य किया जा रहा है। आमजन की जो भी विकासात्मक व अन्य मांगे होती हैं, उन्हें तुरंत पूरा किया जाता है। आमजन को चाहिए कि जो कार्य किए जा रहे हैं, उसमें उनका सहयोग करें। हलके में नेता नहीं, बल्कि सेवक बनकर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 36 बिरादरी को एक परिवार के समान साथ लेकर चल रहा हूं और आगे भी इसी प्रकार जन सेवक बनकर काम करता रहुंगा।

Sponsored

          विधायक रणधीर सिंह गोलन गांव साकरा में 32 लाख रुपये की लागत से लगाई गई लाईटों का उद्घाटन करने उपरांत संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि गांव साकरा में 2 करोड़ 26 लाख रुपये की लागत से सामुदायिक भवन बनाया जाएगा, जिसका टैंडर लगाया जा चुका है। उन्होंने कहा कि आहूं रोड पर सामुदायिक भवन पर 20 लाख 52 हजार रुपये, पंचायत घर के हॉल पर 23 लाख 11  हजार रुपये, विभिन्न चौपालों के लिए लगभग 57 लाख रुपये मंजूर करवाए गए हैं। गांव के तालाबों का जीर्णोद्धार का कार्य भी करवाया जाएगा।

          विधायक रणधीर सिंह गोलन ने कहा कि पूंडरी विधानसभा क्षेत्र में हर वर्ग को साथ लेकर और पूरा मान-सम्मान देकर एक समान विकास करने का कार्य निरंतर किया जा रहा है। क्षेत्र के समूचित विकास हेतू करोड़ों रुपये की धनराशि मंजूर करवाई गई है। प्रत्येक गांव में शहरों की तर्ज पर विकास कार्य किया जा रहा है, जिससे आने वाले समय में क्षेत्र की सुरत बदलेगी और यह क्षेत्र विकसित क्षेत्रों में शूमार होगा।

          विधायक रणधीर सिंह गोलन ने कहा कि आमजन किए जा रहे कार्यों की मोनिटरिंग भी करते रहे। जो भी योजनाएं लागू हो रही हैं, उनको संबंधित व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल जहां पूरे प्रदेश का एक समान विकास कर रहे हैं, वहीं पूंडरी विधानसभा क्षेत्र के लिए भी उन्होंने तिजौरी के खजाने खोले हुए हैं। जो भी मांगे क्षेत्र वासियों की रखी जाती है, उन्हें मुख्यमंत्री एक कलम से पूरा करने का काम करते हैं। गांवों-गांवों में सामुदायिक भवन, बिजली, सड़कें, पानी, सीवरेज व्यवस्था, लाईटें आदि सभी मूलभूत सुविधाएं पूरी गई है और जहां भी भविष्य में जरूरत होगी, उसे भी पूरा करने का कार्य किया जाएगा।

          इस मौके पर सुल्तान सिंह, सरपंच सतपाल, रामचंद्र, सुरेंद्र, बलबीर, जसबीर, सतपाल, ओमप्रकाश, प्रवीण, निजी सचिव संजीव गामड़ी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *