October 18, 2024

करोड़ों रुपये की धनराशि से समूचे क्षेत्र में किया जा रहा है विकासात्मक योजनाओं,परियोजनाओं को पूरा

0
Sponsored

आर पी डब्लू न्यूज़/सुशील शर्मा


विकास कार्यों के लिए सरकार के पास धन की नहीं है कोई भी कमी–करीब 1 करोड 50 लाख से अधिक की राशि से बनने वाले हरिपुरा से गुहणा की सड़क का कार्य शुरू : राज्यमंत्री कमलेश ढांडा

-खेड़ी लांबा के साथ अन्य 7 गांवों में नहरी पानी व्यवस्था के लिए 20 करोड़ 36 लाख रुपये की राशि स्वीकृत

-गांव खेड़ी लांबा में 20 लाख रूपए की लागत से लगाई जाएगी गैस क्लोरिनेशन प्रणाली : राज्यमंत्री कमलेश ढांडा

-राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने गांव हरिपूरा,खेड़ी लांबा, मटोर, बड़सिकरी कलां में करीब 9 करोड़ 60 लाख रुपये के विकास कार्यों के किए उद्घाटन व शिलान्यास

-गांव हरिपुरा में गुरूद्वारा के लंगर हाल के लिए की 4 लाख रुपये देने की घोषणा।

-प्रदेश व केंद्र सरकार किसान की खुशहाली के लिए कर रही है निरंतर कार्य : सांसद नायब सिंह सैनी

-सांसद नायब सिंह सैनी ने राज्यमंत्री कमलेश ढांडा के साथ की विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत

-गांव हरिपुरा में की विकास कार्यों के लिए 5 लाख रुपये देने की घोषणा

-राज्यमंत्री कमलेश ढांडा तथा सांसद नायब सिंह सैनी ने गांव हरिपूरा की सामान्य चौपाल में ग्रामीणों के साथ सुना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मन की बात कार्यक्रम

कलायत / कैथल, 26 मार्च :- महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि समूचे विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपये की धनराशि से विकासात्मक योजनाओं,परियोजनाओं को पूरा किया जा रहा है,जिसका लाभ 36 बिरादरी को सीधे तौर पर मिल रहा है। विकास कार्यों के लिए सरकार के पास धन की कोई भी कमी नहीं है। गांव वासियों पुरानी मांग को पूरा करते हुए करीब 1करोड़ 50 लाख रुपये से अधिक की राशि से हरिपुरा से गुहणा की सड़क का कार्य शुरू किया गया है। इस सड़क निर्माण से हरिपुरा के साथ-साथ गुहणा, दुब्बल व कोयल के ग्रामीणों को सीधा लाभ मिलेगा। राज्यमंत्री कमलेश ढांडा रविवार को अपने दौरे के दौरान गांव हरिपुरा में विकास कार्यों के उद्घाटन व शिलान्यास करने के दौरान आयोजित कार्यक्रमों को संबोधित कर रही थी। राज्यमंत्री कमलेश ढांडा के साथ सांसद नायब सिंह सैनी मौजूद रहे। राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने गांव हरिपूरा में गुरूद्वारे में लंगर हाल के लिए4 लाख रुपये देने की घोषणा की। ग्रामीणों द्वारा राज्यमंत्री व सांसद का ढोल-नगाड़ों व मोटर साईकिल काफिलों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। उन्होंने ग्रामीणों द्वारा रखी गई अन्य मांगों को भी पूरा करने का आश्वासन दिया। बता दें कि अपने दौरे के दौरान राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने 4 गांव हरिपुरा, खेड़ी लांबा,मटोर तथा बड़सिकरी में करीब 9 करोड़ 60लाख रुपये के विकास कार्य के उद्घाटन और शिलान्यास किए। उन्होंने 11 विकास कार्यों के उद्घाटन तथा 5 विकास कार्यों का शिलान्यास किया। राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में जहां पूरे हरियाणा का सर्वोंगीण विकास हो रहा है,वहीं कलायत क्षेत्र में करोड़ों रुपये की धनराशि से विकास कार्यों को पूरा किया जा रहा है। इन सबका श्रेय क्षेत्र की जनता को जाता है,जिन्होंने पूर्व में लोकसभा व विधानसभा में जन प्रतिनिधि भेजने का कार्य किया। मुख्यमंत्री द्वारा भी इस क्षेत्र को सरकार में प्रतिनिधित्व देकर क्षेत्र की जनता का मान बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता के लिए दिन रात सेवादार बनकर कार्य किया जा रहा है, जो भी समस्या आमजन द्वारा रखी जाती है, उन्हें प्राथमिकता से दूर करने का कार्य किया जाता है। इस मौके पर बीजेपी युवा नेता तुषार ढांडा,महीपाल राणा आदि मौजूद रहे। -प्रदेश व केंद्र सरकार किसान की खुशहाली के लिए कर रही है निरंतर कार्य : सांसद नायब सिंह सैनीसांसद नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रदेश व केंद्र की सरकार आमजन व किसानों की खुशहाली के लिए निरंतर कार्य कर रही है। पिछले 9 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में अपार बदलाव हुआ है। आज अंतर्राष्ट्रीय पटल पर भारत देश की अलग पहचान है। समूचे प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने नेतृत्व में कार्य किया जा रहा है। पिछले दिनों आई प्राकृतिक आपदा की भरपाई के लिए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को मुआवजा देने की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। किसी भी किसान का नुकसान नहीं होने दिया जाएगा।

Sponsored

सांसद नायब सिंह सैनी राज्यमंत्री कमलेश ढांडा के साथ विभिन्न गांवों में आयोजित कार्यक्रमों के तहत गांव हरिपूरा में ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। सांसद ने गांव हरिपूरा के विकास के लिए 5 लाख रुपये देने की घोषणा भी की। सांसद ने कहा कि पिछले दिनों कोरोना के कारण विकास कार्यों को पूरा करने में दिक्कतें आई थी, उन्हें अब दूर करके विकास कार्यों को गति प्रदान की गई है। प्रदेश में नए-नए हाईवे बनाए जा रहे हैं, जिनमें से कुछ बन भी चुके हैं। इसी श्रृंखला में दिल्ली से कटरा हाईवे का निर्माण किया जा रहा है, जोकि इस क्षेत्र से गुजरेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के किसानों को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। पिछले दिनों भी प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत करीब 4 हजार करोड़ रुपये की धनराशि सीधा किसानों के खातों में दी गई थी। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा विकास कार्यों के लिए जारी धनराशि शत-प्रतिशत धरातल पर लगाई जानी सुनिश्चित की गई है। गरीब व्यक्तों के लिए आयुष्मान योजना लागू की गई। इतना ही नहीं इस योजना का विस्तार करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इसकी सीमा को 1 लाख 80रुपये बढ़ाकर चिरायु नाम दिया गया है, जिससे प्रदेश के लाखों व्यक्ति इस योजना में शामिल हुए हैं।-राज्यमंत्री कमलेश ढांडा व सांसद नायब सिंह सैनी ने किया गांव हरिपुरा में इन विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यासमहिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री कमलेश ढांडा व सांसद नायब सिंह सैनी ने गांव हरिपूरा में विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन व शिलान्यास किया। इन विकास कार्यों में 21.24लाख रूपये से सामुदायिक भवन, 12.66लाख रूपये की राशि से हिरदा पट्टी सामान्य चैपाल, 9.95 लाख रूपये की राशि से वाल्मीकि चौपाल व 8 लाख रूपये की राशि से सैन चौपाल का उद्घाटन शामिल हैं। इस प्रकार उन्होंने 1 करोड 50 लाख 66 हजार रूपये की राशि से बनने वाली हरिपुरा से गुहणा सड़क,18.43 लाख रूपये की राशि से चमार चौपाल के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।-यह विकास कार्य होंगे जल्द शुरू :- राज्यमंत्री कमलेश ढांडाराज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि गांव हरिपुरा में सरकारी स्कुल के पास सिनंद रोड पर खराब हो चुके ट्यूबवैल की जगह नया ट्यूबवैल लगाया जा रहा है। यही नहीं जल्द ही गांव में ई लाइबे्ररी बनाई जाएगी, पीडब्ल्यूडी रोड से लेकर कृष्ण के खेत के रास्ते को पक्का करने के लिए 23 लाख 78 हजार रूपये मंजूर किए गए हैं। इसी प्रकार टेकचंद बहल के डेरे तक रास्ता पक्का करने के लिए 5 लाख 15हजार रूपये की राशि स्वीकृत की गई है।-गांव खेड़ी लांबा में इन विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यासराज्यमंत्री कमलेश ढांडा व सांसद नायब सिंह सैनी ने गांव खेडी लांबा 3 करोड 80 लाख 61हजार रूपये की राशि से 6 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इन विकास कार्यो में खेडी लांबा से सजूमा तक संपर्क मार्ग का उद्घाटन किया। इस सडक के निर्माण से गांव खेडी लांबा, ढूंढवा, कोलेखां व सजूमा के किसानों को आने-जाने में और अपनी फसल मंडी तक लाने में सुविधा होगी। उन्होंने गांव में बूस्टिंग स्टेशन, डीप ट्यूबवैल व पाइप लाइन,आंगनवाडी केंद्र के भवन, महिला व चमार चौपाल तथा फिरनी का भी उद्घाटन किया।-यह विकास कार्य भी जल्द किए जाएंगे पूरेबरसाती पानी की निकासी व जलभराव की समस्या से निजात के लिए बुर्जी 6000 राइट खेडी लांबा ड्रेन तक 2180 फुट लंबी पाइप लाइन बिछाने के लिए 17 लाख 58 हजार रूपए मंजूर किए गए हैं और बुर्जी 4000 राइट खेडी लांबा ड्रेन तक 1000 फुट लंबी पाइप लाइन बिछाने के लिए 15 लाख 56 हजार रूपए की राशि मंजूर की गई है। इससे न केवल जलभराव की समस्या, बल्कि फसल खराब होने की स्थिति से किसानों की फसल को बचाया जा सकेगा। गांव में पीने के पानी की कमी को देखते हुए खेड़ी लांबा के साथ-साथ अन्य गांवों तक नहरी पानी व्यवस्था पहुंचाने के लिए 20 करोड़ 36 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। इस योजना के तहत बरवाला ब्रांच से 26 किलोमीटर पाइप लाइन बिछाकर इन गांवों में पानी पहुंचाया जाएगा। इसके साथ-साथ जलघर में पानी को साफ करने के लिए 20 लाख रूपये की लागत से गैस क्लोरिनेशन प्रणाली लगाई जाएगी।-गांव मटोर में इन विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यासराज्यमंत्री कमलेश ढांडा व सांसद नायब सिंह सैनी ने गांव मटौर में 12 लाख 25 हजार रूपये की राशि से हेडी चौपाल का उद्घाटन किया। मटौर से पिंजूपुरा तक संपर्क मार्ग का शिलान्यास किया। मटौर से पिंजूपुरा तक 18फुट चौड़ी सडक का निर्माण करवाया जा रहा है। इसके निर्माण के लिए ग्रामीणों द्वारा पिछले20-25 साल से मांग की जा रही थी। साढे चार किलोमीटर लंबी इस सडक के निर्माण पर 2करोड 83 लाख 34 हजार रूपये की राशि खर्च की जाएगी। इस सडक के निर्माण होने से गांव मटौर, पिंजूपुरा के साथ-साथ कलायत, शिमला,बढसीकरी कलां, बढसीकरी खुर्द के लोगों को फायदा होगा। उन्होंने अमृत सरोवर योजना के तहत काली जोहडी तालाब को मॉडल तालाब के तौर पर विकसित करने का शिलान्यास किया, जिस पर 53 लाख 26 हजार रूपये की राशि खर्च की जाएगी। इससे पहले भी गांव में मारकंडेश्वर तीर्थ मॉडल तालाब विकसित करने के लिए 60 लाख रूपये खर्च किए जा रहे हैं। साथ ही बाजीसर तालाब को मॉडल तालाब के तौर पर विकसित करने के लिए 1 करोड 17लाख रूपए मंजूर हो चुके हैं। गांव मटौर के जलघर में पानी को साफ करने के लिए 20लाख रूपए की लागत से गैस क्लोरिनेशन प्रणाली लगाई जाएगी। गांव में सुदकन माइनर तक 15 हजार 700 फुट लंबी पाइप लाइन बिछाई जाएगी,जिसके लिए 1 करोड 77 लाख से अधिक की राशि मंजूर की गई है।-गांव बड़सिकरी कलां में इन विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यासराज्यमंत्री कमलेश ढांडा व सांसद नायब सिंह सैनी ने गांव बड़सीकरी कलां में बीसी चौपाल में5 लाख रूपये से बने कमरे का उद्घाटन किया। वहीं 8 लाख रूपये की राशि से वाल्मीकि चौपाल के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गत 3 फरवरी को जर्जर बढ़सिकरी माइनर के सुधार के लिए अढ़ाई करोड रूपये की परियोजना का शिलान्यास भीकिया था। यह कार्य होने से बढसिकरी खुर्द, बढसिकरी कलां, कमालपुर,कलासर, खेडी शेरखां, मांडी कलां, छातर व लोधर के ग्रामीणों को फायदा होगा। इस परियोजना में 4851 एकड जमीन की सिंचाई व्यवस्था बेहतर होगी। बढसिकरी कलां,बढसिकरी खुर्द में बरसाती पानी खडा होने से फसल खराब होती थी। इस समस्या के निजात के लिए विशेष योजना बनाई गई, जिसके लिए33 लाख रुपये से अधिक का प्रस्ताव मंजूर किया जा चुका है। गांव बढसिकरी कलां व बढसिकरी खुर्द के जलघर में पानी को साफ करने के लिए 20 लाख रूपये की लागत से गैस क्लोरिनेशन प्रणाली लगाई जाएगी। गांव में ई लाइबे्ररी बनाने के लिए भी 5 लाख 38हजार रूपये मंजूर किए गए हैं। राज्यमंत्री ने पीडब्ल्यूडी रोड जुलानी खेडा से लेकर कुलवंत के मकान के खेत तक रास्ता पक्का करने के लिए 19 लाख 83 हजार रूपये मंजूर, जुलानी खेडा से लेकर गांधी के घर तक रास्ता पक्का करने के लिए 19 लाख 81 हजार रूपये तथा रतनपुरा डेरा घाट से पान्नू पोल्ट्री फार्म का रास्ता पक्का करने के लिए 13 लाख 82 हजार रूपये मंजूर भी किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed