पानी सप्लाई की पाइप लीकेज की वजह से लाखो का नुकसान

आर पी डब्लू न्यूज़/ सुशील शर्मा
कैथल 4 नवंबर : जिले के दुबल गांव में पब्लिक हेल्थ डिप्रटमेंट की लापरवाही से लाखो का नुकशान हुआ । अमृत कुमार के घर में आए दरार और घर की हालत हुई झरझर । मजदूरी के काम करने वाले पर विभाग की लापरवाही से हुआ काफी नुकसान और घर में रहना अब खतरे से नहीं है खाली। इनका जीवन अब भगवान भरोसे हैं ।








जैसे की आप तस्वीरों में देख सकते है की पानी सप्लाई पाइप की लीकेज की वजह से घर की हालत खस्ता हो गई है।
आपको बता दे कि इस लीकेज की वजह से अमृत का घर और दूसरी तरफ जाहर वीर गोगा मेडी का स्थान को भी काफी नुकसान हुआ है।
अब सरकार और विभाग से यही प्रार्थना है की इस नुकसान की राहत प्रदान की जाए।