March 15, 2025

इंद्री में ब्लाक समिति प्रधान उषा रानी व उपप्रधान सुमित मंढाण को सर्वसम्मति से चुना

0
Sponsored

आर पी डब्लू न्यूज़/अमित सरोहा


करनाल दिसंबर 26:-इंद्री के बीडीपीओ सभागार में ब्लॉक समिति प्रधान व उप चेयरमैन का चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ्र जिसमें सर्वस मति से उषा रानी को प्रधान व सुमित मंढाण को उपप्रधान चुना गया। ।

Sponsored

चुनाव प्रक्रिया एसडीएम व बीडीपीओ की देखरेख में संपन्न हुई। इस मौके पर 26 ब्लॉक सदस्यों में से 25 सदस्य मौके पर पहुंचे और इस मौके पर विधायक रामकुमार कश्यप व जेजेपी पदाधिकारी मौजूद रहे।

समिति प्रधान उषा रानी
उपप्रधान सुमित

प्रधान उषा रानी ने कहा कि समिति सदस्यों द्वारा जो विश्वास सर्वसम्मति से मुझ पर जताया है, वह उस पर खरा उतरेंगे और ब्लॉक में विकास कार्य को गति देगे। उन्होंने कहा कि सभी साथियों को साथ लेकर सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति पर काम किया जायेगे| उपप्रधान सुमित ने बताया कि सभी साथियों ने जो मान सम्मान उनको दिया है, वह उसको अटूट रखेंगे और सभी मिलकर आम जन की सेवा करने का काम करेंगे| वह सभी साथियों के आभारी हैं। विधायक रामकुमार कश्यप ने कहा कि ब्लॉक समिति चुनाव सर्वसम्मति ढंग से संपन्न हुआ यह बहुत ही खुशी की बात है और वह इसके लिए सभी को बधाई देते हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *