October 16, 2024

डीएलएड के छात्र-अध्यापकों को दिए गए विशेष अवसर की बढ़ाई अंतिम तिथि

0
Sponsored

आर पी डब्लू न्यूज़/ब्यूरो रिपोर्ट


कुरुक्षेत्र 17 जनवरी:- हरियाणा विद्यालय विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा डीएलएड प्रवेश वर्ष 2016 से 2019 तक के छात्र-अध्यापकों को फरवरी-2023 में संचालित होने वाली परीक्षा में प्रवेश हेतु दिए गए विशेष अवसर की अंतिम तिथि 15 जनवरी निर्धारित की गई थी, जिसे अब बढ़ाकर 20 जनवरी 2023 कर दिया गया है। यह जानकारी देते हुए बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि डीएलएड प्रवेश वर्ष 2016 से 2019 तक के छात्र-अध्यापक जिन्होंने डीएलएड दो वर्षीय कोर्स में दाखिला लिया था और उनका परीक्षा परिणाम प्रथम व द्वितीय किसी भी वर्ष की लिखित परीक्षा में अनुत्तीर्ण होने के कारण परिणाम नॉट-फिट-फॉर डिप्लोमा रहा या परिणाम किसी कारण से रोक लिया (विदहेल्ड) गया था।उन्होंने कहा कि ऐसे छात्र-अध्यापकों को ऑनलाइन आवेदन करने हेतु 15 जनवरी, 2023 निर्धारित की गई थी, जिसे अब बढ़ाकर 20 जनवरी 2023 कर दिया गया है। सम्बन्धित छात्र अध्यापक अपने मूल शिक्षण संस्थान के माध्यम से बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट बीएसईएच.ओआरजी.इन पर ऑनलाइन पोर्टल से समय रहते आवेदन कर सकते है। उन्होंने आगे बताया कि यदि संस्था द्वारा किसी छात्र-अध्यापक की एक वर्ष की परीक्षा के लिए आवेदन किया जाना है तो

Sponsored

परीक्षा शुल्क 10 हजार रूपये और यदि दोनों वर्षो की परीक्षा के लिए आवेदन किया जाना है तो परीक्षा शुल्क 20 हजार रुपये (प्रति छात्र अध्यापक) भरना होगा। उन्होंने बताया कि जो छात्र-अध्यापक इस विशेष अवसर हेतु बोर्ड द्वारा निर्धारित शर्ते पूर्ण करते हैं, उन्हें वर्तमान पाठ्यक्रम/पैटर्न अनुसार ही परीक्षा में प्रश्न-पत्र उपलब्ध करवाए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed