March 15, 2025

स्टॉफ ने मिलकर स्कूल संवारा

0
Sponsored

आर पी डब्लू न्यूज/ धर्मेंद्र अदलखा


अलवर 13 मई:-  राजकीय प्राथमिक  माध्यमिक विद्यालय कादर नांगल मुंडावर के विद्यालय स्टॉफ की ओर से दो बड़ी अलमारी , दो बड़ी संदूक,  4 ऑफिस चेयर , एक बड़ी कुर्सी  ,  दो सेंटर टेबल , एक  कलर प्रिंटर  और 6 पंखे विद्यालय के लिए आपसी सहयोग से खरीदे हैं।

Sponsored

संस्था प्रधान सुमित यादव ने बताया कि बीते 3 वर्षों से पूर्ण स्टाफ में पूरे विद्यालय की कायापलट करने में बहुत सहयोग दिया है।  वर्तमान में विद्यालय का भौतिक सौंदर्य बेहद आकर्षक है । यहां स्टॉफ के सहयोग से अब तक लाखों रुपए का विकास कार्य किया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *