March 15, 2025

उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन जी ने माता मनसा देवी मन्दिर के नये नियमों को वापस लेने की अपील की

0
Sponsored

आर पी डब्लू न्यूज़/प्रति धारा


•आज से पार्किंग फीस लगाना व पशु पति नाथ मन्दिर को त्योहारों में बन्द करना इनकी कड़े शब्दों में निंदा की

पंचकुला दिसंबर 31:-पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन जी ने माता मनसा देवी मन्दिर में आज से पार्किंग फीस लगाना व पशु पति नाथ मन्दिर को त्योहारों में बन्द करना इनकी कड़े शब्दों में निंदा की है ओर सरकार से माँग की है नय नियम वापस ले पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन जी ने कहा है की माता मनसा देवी मन्दिर पचकुलां में जब भी कोई नया त्योहार नया साल, माता के नवरात्र होते है तो पशु पती नाथ मन्दिर को पुरी तरह से लोहे के एंगल लगा कर बन्द कर दिया जाता है जब के वो भी मेन मन्दिरों में है गिना जाता है ओर न ही इस मन्दिर में कोई रष होता है ।

Sponsored

जिससे किसी को परेशानी आती हो इस के चलते लोगों को बड़ी दिक़्क़त का सामना करना पड़ रहा है जब से यह अशोक बंसल जी सीईओ आये है तब से यह बन्द किया जा रहा है एसा पहले कभी नहीं होता था के पशु पंथी नाथ मन्दिर को पुरी तरह ही बन्द कर दिया जाए ज़िला पचकुलां प्रशासन फ़ोरन मन्दिर के रास्ते को खुलवाये ओर इसकी उच्चस्तरीय जाँच भी करावाये के एसा क्यों किया गया माता मनसा देवी मन्दिर लिफ़्ट के सामने जो पार्किंग थी उसको आज से पेड़ पार्किंग कर दिया है ।दिल्ली की कम्पनी को तिन साल का ठेका दिया है कार पार्किंग 20/ थ्री वीलर 10/ स्कूटर 5/ अब ठेकेदार मेन गेट से बाहर भी गाड़ी नहीं खंडने दे रहै है जो पचकुलां के रोज मन्दिर में श्रध्दालु आते है उनको बहुत दिक़्क़त का सामना करना पड़ रहा है अब लिफ़्ट की साइड से जो भी माता के दर्शन करने जाएगा उसके लिए भी 100/ फ़ीस लगा दी है। इसके लिए भी जो पचकुलां के श्रध्दालु रोज़ा मन्दिर आते हैं।

उनके लिए भी दिक़्क़त आ गई है अगर लाइन मे लगेगें श्रध्दालुतो मन्दिर में ही रोज़ आने वालो श्रध्दालुओं को 12 तो वही बज जाएँगे पहले यज्ञशाला में हवण करने लिए 1100/ फिस हुआ करती थी अब उसको भी बड़ा कर 3100/ कर दिया है मन्दिर के पुजारियों को शुरु से कांग्रेस की सरकार से हफ़्ते में दो छुट्टियाँ मिलती थी उनकी भी अब दो छुट्टियाँ बन्द कर के एक छुट्टी कर दी है अब मन्दिर में नई गाड़ी, स्कूटर की पुजा कराने के लिए भी 500, 1100, रुपये फिस कर दी है जो पचकुलां के लोग रोज़ मन्दिर आते हैं उनको बहुत दिक़्क़त का सामना करना पड़ेगा ज़िला प्रशासन को तुरंत यह नये नियम वापस लेने चाहिए पशुपती मन्दिर के साथ जो नाला है वो अभी तक कच्चा ही बना हुआ है । वहाँ पर गंदगी ढेर लगे हुए हैं पहले भी कइ बार कहा पर अभी तक कोई असर नहीं हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *