March 15, 2025

पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने महात्मा गाँधी जी के बलिदान दिवस के मौक़े पर श्रद्धांजलि अर्पित की

0
Sponsored

आर पी डब्लू न्यूज़/प्रीति धारा


पंचकुला, जनवरी 30:-अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री व भावी मुख्यमंत्री कुमारी सैलजा जी के निर्देशानुसार पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने आज कांग्रेस नेता राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी के बलिदान दिवस के मौक़े पर चरखा चोक सेक्टर 2 ,पचकुलां में श्रद्धांजलि अर्पित की।हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री चन्द्र मोहन ने लोगों का और विशेषकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से आग्रह किया है कि देश में उत्पन्न परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के समानता और आपसी सहयोग इन परिस्थितियों का मुकाबला करने के लिए मिल कर लड़ने की जरूरत है। चन्द्रमोहन आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के बलिदान दिवस के मौक़े पर आयोजित समारोह में देश की इस महान विभूति को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करने के उपरांत उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे।

Sponsored

भाई चन्द्रमोहन ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने देश को विदेशी दास्तां के शिकंजे से मुक्त करवाने के लिए जो आन्दोलन चलाया गया था उसी के परिणाम स्वरूप देश ने आजादी का नया सवेरा देखा और लोकतंत्र की स्थापना हुई और देश के सभी लोगों ने मिलकर देश को इस गरिमापूर्ण परिस्थितियों में पहुंचाया है ।उन्होंने कहा कि आज देश एक और आजादी के 76 वां आजादी का उत्सव मनाया जा रहा है वहीं दूसरी ओर भाजपा के 8 साल के शासनकाल बेरोजगारी, महंगाई, आपसी वैमनस्य और किसान आंदोलन और श्रमिकों का उत्पीडन जैसे अनेक ज्वलंत मुद्दों ने आजादी के इस रसरंग में जहर घोलने का काम किया है और आज आम नागरिक का जीना दुश्वार हो गया है और लोग अपने आप को असहाय और निरीह महसूस कर रहे हैं। भाई चन्द्र मोहन ने कहा कि भाजपा सरकार ने राष्ट्रपिता के सपने को कुचल कर रख दिया है। भाजपा के शासनकाल में बेरोजगारी ने पिछले 45 साल का रिकॉर्ड तोड दिया। देश में लगभग 14 करोड़ लोगों का रोजगार चला गया है। महंगाई रुपी रावण की मार से आम आदमी भी अछूता नहीं रहा है। पट्रोल ने सैकड़ा पार कर लिया है। डीजल 90 रुपए प्रति लीटर पहुंचाने के मुहाने पर खड़ा है। रसोई गैस सिलेंडर के दामों में 100 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो चुकी है 2014 में 410 रुपए प्रति गैस सिलेंडर के बदले आज 1000 रुपए प्रति गैस सिलेंडर हो गया है।भारत के राष्ट्रपिता मोहनदास करमचंद गांधी की 30 जनवरी को पुण्यतिथि होती है। मोहनदास करमचंद गांधी को उनके व्यक्तित्व, योगदान के लिए महात्मा गांधी, बापू जैसे नामों से संबोधित किया जाता है। महात्मा गांधी सदैव सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलते थे।

उन्होंने देश को अंग्रेजों की गुलामी से आजाद कराने के लिए सत्य और अहिंसा को अपनाया और जीत हासिल की। ‘अहिंसा परमो धर्म:’ का उनका संदेश पुरी दुनिया में मशहूर है। भारत ही नहीं विदेशों तक लोग किसी आंदोलन या प्रदर्शन के लिए अंहिसा के मार्ग को अपनाते हैं। भारत को आजादी दिलाने के कुछ समय बाद ही महात्मा गांधी का निधन हो गया। 30 जनवरी 1948 को शाम की प्रार्थना के बाद बिड़ला हाउस में नाथूराम गोडसे ने गांधीजी को गोली मार दी। इतिहास में यह दिन काले अक्षरों से दर्ज हो गया उन्होंने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि देश में परिव्याप्त इन विकट परिस्थितियों में सभी को एक जूट होकर संकल्प लेना होगा कि इन विकट परिस्थितियों से देश को निकालने के लिए संघर्ष करना होगा ताकि जिस उद्देश्य के लिए हमारे महान शहीदों और देश भक्तों ने सर्वोच्च बलिदान दिया है वह कभी भी व्यर्थ ना जा सके ‌। इस अवसर पर उपस्थित थे।हेमंत किंगर (राजनीतिक सचिव चन्द्रमोहन) स्वतंत्रता सेनानी परीवार से धार्मिक समाजिक व राजनीतिक वरिष्ठ कांग्रेस नेता विजय धीर, लोकसभा का चुनाव लड़ चुके व पूर्व पार्षद दलबीर बालमिकी, कांग्रेस पार्षद पद की उमीदवार रहीं व प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका सिंह हुड्डा, ,पूर्व ज़िला अध्यक्ष युथ कांग्रेस आदर्श यादव जैलदार,राष्ट्रीय मज़दूर कांग्रेस (इटकं ) के ज़िला अध्यक्ष ओम शुक्ला ,कांग्रेस नेता रवीन्द्र रिहोड शर्मा, सुनील सरोहा जिला उपाध्यक्ष, युवा कांग्रेस राजीव भुक्कल युवा कांग्रेसी नेता अमरिंदर धीमान (राजू)इंटक जिला उपाध्यक्ष, कांग्रेस नेता मोहमद नासीर,कांग्रेस नेता राहुल खड्ग मगोली,प्रवीण वालीया सेक्टर 21,परमल सिंह सेक्टर 26,अंकुर बिशनोई, व अन्य कांग्रेस नेता उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *