October 20, 2024

नेहा शर्मा ने HCS की परीक्षा उत्तीर्ण करके क्षेत्र का नाम रोशन किया

0
Sponsored

आर पी डब्लू न्यूज़/प्रीति धारा


पंचकूला,13 फरवरी:- पंचकुला के गाँव रिहोड से बलदेव शर्मा जी की सुपुत्री नेहा शर्मा ने HCS की परीक्षा उत्तीर्ण करके समाज व क्षेत्र का नाम रोशन किया पूर्व डिप्टी सीएम चन्द्रमोहन ने किया सम्मानित । चन्द्रमोहन ने कहा,हमारे लिए गर्व की बात कि पंचकूला की बच्ची ने एचसीएस में उत्तीर्ण किया स्थान हमारे पंचकुला के गाँव रिहोड से बलदेव शर्मा जी की सुपुत्री नेहा शर्मा ने HCS की परीक्षा उत्तीर्ण करके समाज व पंचकूला शहर का नाम रोशन किया है।हरियाणा सरकार में उपमुख्यमंत्री रह चुके चन्द्रमोहन ने पंचकुला के गाँव रिहोड से बलदेव शर्मा जी की सुपुत्री नेहा शर्मा ने HCS की परीक्षा पास करने वाली नेहा शर्मा को उनके निवास स्थान पर जाकर बुके देकर सम्मानित किया।पूर्व डिप्टी सीएम चन्द्रमोहन ने बच्ची को सम्मानित करते हुए आशीर्वाद भी दिया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। चन्द्रमोहन के आने पर नेहा शर्मा के पिता बलदेव शर्मा जी व उनके पूरे परिवार ने स्वागत करते हुए आभार प्रकट किया।चन्द्रमोहन ने बताया कि एचसीएस में चयन के लिए कठिन परिश्रम व साहस की जरूरत के साथ दृढ़ निश्चय की जरूरत होती है।इस परीक्षा में उच्च स्थान लेने वाले बच्चे वर्षो से मेहनत करते है। हमारे पंचकुला के गाँव रेहोड से बलदेव शर्मा जी की सुपुत्री नेहा शर्मा ने HCS की परीक्षा उत्तीर्ण करके समाज व क्षेत्र का नाम रोशन किया।भाई चन्द्रमोहन ने कहा हम उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना करते है यह जानकर भी अति प्रशन्नता हुई कि पूरा परिवार गौ भक्त है व गौ माता का परिवार को आशीर्वाद प्राप्त हुआ है ।

Sponsored

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed