March 16, 2025

रजिस्ट्रार सहकारी समिति हरियाणा के नये फ़रमान से सेक्टर 20 के ग्रुप हाउसिंग सोसायटी के लोगों पर लगभग 4 लाख का बोझ डाला लोगों में इस को ले भारी रोष : चन्द्रमोहन

0
Sponsored

आर पी डब्लू न्यूज़/प्रीति धारा


पंचकुला,18 मार्च:- पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने रजिस्ट्रार सहकारी समिति हरियाणा के अंतर्गत जो सेक्टर 20 की ग्रुप हाउसिंग सोसायटी आती हैं उसके मामले में जो रजिस्ट्रार सहकारी समिति हरियाणा ने पत्र जारी किया है वो आम जनता को परेशान करने वाला व ग्रुप हाउसिंग सोसायटी के नियमों का उल्लंघन करने वाला है सेक्टर 20 व कई अन्य सेक्टर के निवासियों में इसको लेकर बहुत ज़्यादा रोष है जब की सेक्टर 20 के लोगों ने पुरी ग्रुप हाउसिंग सोसायटी की कनविंस डीड करवा रखी है ओर सरकार को सारा पैसा दे चुके हैं कोई बकाया नहीं है भाई चन्द्रमोहन ने कहा है कि रजिस्ट्रार सहकारी समिति हरियाणा ने 23-12-22 को अब नया फ़रमान जारी कर दिया है उसमें उन्होंने लिखा है कि अब व्यक्तिगत रुप से सब को कनविंस डीड करानी पड़ेगी जबकि इसकी कोई ज़रूरत ही नहीं है जब की सरकार ने ग्रुप हाउसिंग सोसायटी का क़ानून लोगों के हित के लिए बनाया गया था अब सरकार ही उस क़ानून की अवहेलना कर रही है ओर सरकार लोगों की जेबों पर खून पसीने की कमाई पर डाका डाल रही है चन्द्रमोहन ने कहा इस नये सरकारी फ़रमान से लगभग हर व्यक्ति पर 4 लाख तक का बोझ पड़ जाएगा ओर सरकार को यह जारी किए गये पत्र को तुरंत प्रभाव से रद्द करना चाहिए व लोगों को पुराने क़ानून के तहत एल फार्म जारी करने चाहिए ओर जो लोगों की ट्रांसफ़र करने के लिए फ़ाइलें रजिस्ट्रार सहकारी समिति हरियाणा के पास पेड़िग पड़ी है उसको तुरंत प्रभाव से प्रोपर्टी को ट्रांसफ़र करना चाहिए ।

Sponsored

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *