उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन जी की अगवाई में “हाथ से हाथ जोड़ो” के दुसरे चरण की शुरुआत

आर पी डब्लू न्यूज़/प्रीति धारा
पंचकुला,19 मार्च:- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री व भावी मुख्यमंत्री कुमारी सैलजा जी के निर्देशानुसार व पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन जी की अगवाई में हाथ से हाथ जोड़ो के दुसरे चरण की शुरुआत पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने कांग्रेस का ‘हाथ से हाथ जोड़ो अभियान’ दुसरे चरण से शुरू, कार्यकर्ता घर-घर पहुंचाएंगे राहुल गांधी का ये संदेश ,पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने आज दूसरे चरण की सेक्टर 2, पचकुलां से ‘हाथ से हाथ जोड़ो अभियान शुरु किया आज के इस कार्यक्रम को चन्द्रमोहन जी घनिष्ठ मित्र स्वर्गीय विपन्न सिंगला जी के बेटे सेक्टर 15 के अभिषेक सिंगला दूआरा आयोजित कराया गया कांग्रेस के ‘हाथ से हाथ जोड़ो अभियान’ में आम जनता तक राहुल गांधी के संदेश ‘नफरत छोड़ो भारत जोड़ो’ के नारे को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया।भाई चन्द्रमोहन ने कहा 26 जनवरी से पूरे प्रदेश में कांग्रेस द्वारा ‘हाथ से हाथ जोड़ो अभियान’ चलाया जा रहा है। इसमें कांग्रेस पार्टी बीजेपी सरकार की असफलताओं को जनता के बीच रख रही है ।ऐसे में ‘हाथ से हाथ जोड़ो अभियान’ की राहुल गांधी के ‘नफरत छोड़ो भारत जोड़ो’ के संकल्प के साथ दुसरे चरण में भी शुरुआत कर दी गई है।दरअसल, ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के समापन के बाद अब कांग्रेस का ‘हाथ से हाथ जोड़ो अभियान’ शुरू हो चुका है। इसी कड़ी में पचकुलां में दुसरे चरण में भी कांग्रेस पार्टी द्वारा ‘हाथ से हाथ जोड़ो अभियान’ की शुरुआत कर दी गई है। इस यात्रा में स्थानीय लोगों से हाथ मिलाकर देश में बढ़ती समस्याओं बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार, निजीकरण आदि के संबंध में बताया जा रहा हैअखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के बाद 26 जनवरी से 25 मार्च तक चलने वाले ‘हाथ से हाथ जोड़ो अभियान’ की शुरुआत पचकुलां के सेक्टरो से शुरू की गई थी आज के इस कार्यक्रम के व्यवस्थापक सेक्टर 2 मकान नं.49 के श्री हरिवंश ओबरॉय जी ने की आज के इस कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेस नेता शशी शर्मा, हरिवंश ओबरॉय, अभिषेक सिंगला , सतबीर जैन , राजेश कुमार,ऐ के शर्मा,शुभम , रिटायर्ड डि एस पी भूपिंदर सिंह,संजय,जसपाल जी , राजेश जैन,हरीश,दिनेश कुमार शर्मा,रवीन्द्र भरद्वाज,सतीश खुल्लर,वि के वर्मा,एडवोकेट नरेयण प्रशाद गुप्ता,बँटी,विजय,मुकेश,राजु।