पार्षद पंकज ने मनाया अपना 32वा जन्मदिन

आर पी डब्लू न्यूज़/प्रीति धारा

पंचकुला, 30 मार्च:- आज वार्ड नं.6 के पार्षद पंकज अपने 32 वे जन्मदिन पर अपने ताऊ जी के निवास पर (भाई चन्दमोहन जी के लाड़ले बेटे) पहुँच कर अपने ताऊ जी से केक कटवाकर व आशीर्वाद ले कर बड़े ही सादगी से अपना जन्म दिन मनाया।आप को शायद मालूम न हो पार्षद पंकज अपने पिता व लोकसभा का चुनाव लड़ चुके व पूर्व पार्षद दलवीर बालमिकी का कहना मोड़ सकता है पर अपने ताऊ ( चन्द्रमोहन जी) उनका कहा नही मोड़ सकता इस तरह चन्द्रमोहन जी भी अपने लाड़ले बेटे पंकज को उसी तरह प्यार करते हैं जेसे अपने बेटे सिद्धार्थ बिशनोई जी को आज के जन्मदिन के अवसर पर दलवीर बालमिकी,भीम यादव, अजय सुद साई , मोहीत बिशनोई, हेमन्त किगरं।