March 15, 2025

षड्यंत्र से खत्म की राहुल की सदस्यता, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया सत्याग्रह

0
Sponsored

आर पी डब्लू न्यूज़/प्रीति धारा


पंचकुला, 31 मार्च:-अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री व भावी मुख्यमंत्री कुमारी सैलजा जी, के निर्देशानुसार हरियाणा के पूर्व उप मुख्यमंत्री और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य चन्द्रमोहन जी की अगवाई में सत्याग्रह
केंद्र सरकार ने षड्यंत्र से खत्म की राहुल की सदस्यता’:कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया सत्याग्रह, बोले- यह बीजेपी की तानाशाही :चन्द्रमोहन

Sponsored

भाई चन्द्रमोहन ने कहा सरकार एक ‘शहीद के बेटे’ की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सदस्यता खत्म किए जाने के विरोध में जिला कांग्रेस पचकुला ने आज (चरखा चौक ) शुक्रवार को गांधी की प्रतिमा के समक्ष सत्याग्रह किया। स्थानीय चरखा चोक
में सत्याग्रह करते हुए पूर्व डिप्टी सीएम चन्द्रमोहन ने राहुल गांधी की सदस्यता को निरस्त किए जाने की निंदा की। सत्याग्रह के दौरान कांग्रेस के नेताओं ने भाजपा पर जमकर हमला किया।शुक्रवार शाम 5 बजे से जिला कांग्रेस की ओर से चरखा चोक पर
सत्याग्रह आंदोलन शुरू किया गया। आंदोलन में भाग लेने पहुंचे जिला कांग्रेस के प्रमुख नेताओं ने अपने अपने विचार व्यक्त किए।

भाई चन्द्रमोहन ने आरोप लगाते हुए कहा कि राहुल गांधी जनता की आवाज हैं। जिसे भाजपा द्वारा दबाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस भाजपा द्वारा की जा रही लोकतंत्र की हत्या के खिलाफ आंदोलन चलाकर अपना विरोध दर्ज करा रही है।
इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता हाथों में बैनर और पोस्टर लेकर सत्याग्रह पर बैठे।केंद्र सरकार ने तानाशाही रवैया अपनाते हुए और षड्यंत्र रचकर उनकी लोकसभा सदस्यता समाप्त कर दी। यह लोकतंत्र के मूल्यों का गला घोंटने जैसा है।

भाई चन्द्रमोहन ने कहा लोकतंत्र पर कुढाराघात है। हमें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है और हमें उम्मीद है कि उच्च अदालत से हमें इंसाफ मिलेगा। ललित मोदी और नीरज मोदी बेईमान व्यक्ति है जिन्होंने देश के अरबों रुपए हड़प कर विदेश में फरार हो गए। ललित मोदी व नीरज मोदी देश के दुश्मन है। केंद्र सरकार को इन भगोड़ों को पकड़कर भारत देश में वापिस लाकर पैसे की वसूली करनी चाहिए। सरकार भगोड़ों से पैसें वसूली करने की बजाएं विपक्षी पार्टियों की आवाज दबाने में लगी हुई है जो लोकतंत्र की हत्या है।

चन्द्रमोहन ने कहा कि देश की जनता व सभी विपक्षी दल अडानी को बैंक से दिया गया अरबों रुपए कर्ज व एलआईसी में किया गया पूंजी निवेश वापिस लेने की मांग करता आ रहा है और अड़ानी ने जो अपने शेयर की वैल्यू को ज्यादा दिखा कर देश की जनता को जो ठगने का काम किया है। उसके लिए अड़ानी ग्रुप पर कार्रवाई करनी की मांग काफी समय से कांग्रेस पार्टी करती आ रही है मगर मोदी जी अड़ानी पर कार्रवाई करने की बजाएं अड़ानी को बचाने में लगे हुए हैं। इसका मतलब मोदी जी के लिए भारत देश से ऊपर अड़ानी हैं।

चन्द्रमोहन ने कहा कि जो भी विपक्षी नेता जनता की आवाज बुलंद करें।भाजपा सरकार उनकी आवाज‌ दबाने के लिए उनके ऊपर ईडी, सीबीआई जैसी एजेंसी का दुरुपयोग करके नेताओं की आवाज दबाती है। भाजपा सरकार ने राहुल गांधी व लगभग सभी विपक्षी नेताओं पर ईडी के केस बनाकर उनकी आवाज को बंद करने की नाकाम कोशिश की है। आज देश व प्रदेश की आम जनता भाजपा सरकार से बेहद दुखी है और इस सरकार से मुक्ति चाहती है। इस मौके पर मनवीर कौर गिल, आर के कक्कड़ पंकज ,सन्दीप सोही, अकक्षदीप, गोतम धीर , दलवीर बालमिकी, हेमन्त किगंर, डाक्टर राम प्रसाद, विजय धीर,प्रियंका सिंह हुड्डा,सुषमा खन्ना, योगेन्द्र कवातरा,ओम शुक्ला, अमन दंत, कुलवंत गिल,सुनील सरोहा,राजीव बुकल,आदर्श यादव,भीम यादव,साहिल खड़क मगोली,सोम पाल,अजय सुद साईं राजु धिमान,प्राण शर्मा , प्रवीण गर्ग, विकास गोयल, काका सिंह सेमफले,मिकू पंडित,बिलों राणी,पुष्पा,लक्ष्मी देवी,सोम पाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *