October 20, 2024

श्री खाटु श्याम बाबा जी की चौंकी

0
Sponsored

आर पी डब्लू न्यूज़/प्रीति धारा


पंचकूला,16 मई:- मुख्य अतिथि (हरियाणा के पूर्व उप मुख्यमंत्री और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य चन्द्रमोहन जी ) काफ़ी समय रुके कार्यक्रम में
पचकुलां की पंजाबी बिरादरी पर अच्छी पकड़ रखने वाले पंजाबी नेता एडवोकेट पुनीत कपूर ने श्री खाटु श्याम बाबा जी की चौंकी का कार्यक्रम करायाआ

Sponsored

आयोजक : हाउस ओनरस वेलफ़ेयर एसोसिएशन (रजीं)
सेक्टर 17 पचकुलां
प्रधान : (एडवोकेट पुनीत कपूर )
महासचिव (दर्शन लाल)

स्व.भजनलाल जी(पूर्व मुख्यमंत्री,हरियाणा) के परम मित्र स्व विजय कुमार कपूर जी(पूर्व चेयरमैन पंजाबी एकता मंच एवम
इनके बेटे एडवोकेट पुनीत कपुर जी दुआरा आयोजित कार्यक्रम
इनके परिवार का पचकुला की पंजाबी बिरादरी पर बहुत अच्छी पकड़ है सेक्टर 15 में बन रहै पंजाबी भवन में इनका बहुत बड़ा योगदान है

आज श्री खाटु श्याम बाबा जी की चौंकी सेक्टर 17 में लगाई गई प्रधान एडवोकेट पुनीत कपूर की एक आवाज़ पर सेक्टर 17 पचकुला के लोगों का हुजुम इकट्ठा हो गया ( आप को बता दें केवल सेक्टर 17 के लोगों को ही इस कार्यक्रम में बुलाया गया था)

यूं हीं नहीं कहते हारे का सहारा बाबा खाटू श्याम हमारा, ऐसे बने खाटू श्याम भगवान
बाबा खाटू श्याम का संबंध महाभारत काल से माना जाता है। यह पांडुपुत्र भीम के पौत्र थे। पौराणिक कथा के अनुसार, खाटू श्याम की अपार शक्ति और क्षमता से प्रभावित होकर श्रीकृष्ण ने इन्हें कलियुग में अपने नाम से पूजे जाने का वरदान दिया था। वनवास के दौरान जब पांडव अपनी जान बचाते हुए भटक रहे थे, तब भीम का सामना हिडिम्बा से हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed