March 15, 2025

चांद मोहम्मद बच्चों के साथ खुशी नहीं राजनीति करने आए थे- रंजीता मेहता

0
Sponsored

आर पी डब्लू न्यूज़/पी के सिंह


-चांद मोहम्मद से चंद्रमोहन कब बने पहले यह जनता को बताएं

-पिछले 9 साल में कभी बच्चों की सुध नहीं ली, चुनाव नजदीक आते ही बच्चों के नाम पर करने लगे राजनीति

चंद्र मोहन की ओच्छी हरकत सबके सामने आ गई

पंचकूला 9 नवंबर:- हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव श्रीमती रंजीता मेहता ने चांद मोहम्मद उर्फ चंद्रमोहन द्वारा शिशु ग्रह सेक्टर 15 में रहने वाले बच्चों के नाम पर राजनीति करने पर उनकी निंदा करते हुए कहा कि पहले वह जनता को यह बता दें कि चांद मोहम्मद से वह चंद्र मोहन कब बने।

Sponsored

रंजीता मेहता ने कहा कि राजनीति करने के लिए और भी कोई स्थान हो सकता था, लेकिन उन्होंने बेसहारा बच्चों का सहारा लेकर राजनीति करने की जो ओच्छी हरकत की है, उसकी जितनी निंदा की जाए कम है। रंजीता मेहता ने कहा कि चांद मोहम्मद उर्फ चंद्रमोहन को दादा बनने पर बधाई , लेकिन उन्हें इस तरह से बेसहारा बच्चों के घर में आकर उनका मजाक बनाने का कोई हक नहीं है। शिशु ग्रह सेक्टर 15 पंचकूला में बच्चों की देखरेख के लिए विशेष ध्यान दिया जाता है। बच्चों के खानपान लालन पोषण के लिए स्टाफ कार्यरत है दिन हो या रात 24 घंटे हरियाणा बाल कल्याण परिषद इन बच्चों के साथ खड़ा है पिछले 15 वर्ष में चंद्रमोहन को कभी इन बच्चों की याद नहीं आई चुनाव नजदीक आता देख चंद्रमोहन सोच रहे हैं कि इन बच्चों का सहारा लेकर उनका कुछ बन जाएगा, लेकिन ऐसा कतई नहीं होगा, प्रदेश की जनता उनके बारे में अच्छे से जानती है।

रंजीता मेहता ने कहा कि शिशु ग्रह में किसी प्रकार का कोई कंप्यूटर कोर्स नहीं सिखाया जाता यहां पर अधिकतम 5 वर्ष की आयु तक के बच्चे रहते हैं जिन्हें स्कूली शिक्षा दिलवाई जाती है। इन कंप्यूटर कोर्स के लिए बाल भवन सेक्टर 14 को अधिकृत किया गया है। चंद्रमोहन को इन बातों का तब ज्ञान होता यदि उन्हें अपने दोस्तों के साथ ताश खेलने से फुर्सत मिलती। रंजीता मेहता ने कहा कि चंद्र मोहन और चांद मोहम्मद यदि शिशु ग्रह गए थे तो वहां से बच्चों को गोद लेने वाले परिवारों के कमेंट भी पढ़ कर आते जिसमें वह बच्चों के लालन पोषण और पढ़ाई लिखाई के संदर्भ में अपने क्या कमेंट देकर आए हैं। विदेशों से भी परिवार बच्चों को गोद लेने के लिए आ रहे हैं। चंद्रमोहन उर्फ चांद मोहम्मद हरियाणा सरकार द्वारा बच्चों के कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाएं और उन्हें क्रियान्वित करने वाली हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की गतिविधियों से चिंतित नजर आ रहे हैं, इसलिए वह बच्चों के नाम पर राजनीति करने पर 15 पहुंच गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *