राज्य स्तरीय साहसिक शिविर में सेक्टर -1 कॉलेज के एनएसएस स्वयंसेवकों ने सीखी पर्वतारोहण की तरकीबें

आर पी डब्लू न्यूज़/ प्रीति धारा
पंचकूला 26 नवम्बर:- हरियाणा राज्य एनएसएस प्रकोष्ठ द्वारा अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण एवं संबद्ध खेल संस्थान, मनाली के मैक्लोडगंज स्थित क्षेत्रीय पर्वतारोहण केंद्र में आयोजित दस दिवसीय राज्य स्तरीय साहसिक शिविर में गवर्नमेंट पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज सेक्टर -1, पंचकूला के चार एनएसएस स्वयंसेवकों ने कॉलेज के एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अनिल कुमार पाण्डेय के अगुवाई में हिस्सा लिया। राज्यस्तरीय साहसिक शिविर में बीएमसी प्रथम वर्ष के छात्र मुरारी कुमार, बीएससी द्वितीय वर्ष के छात्र चेतन शर्मा, बीए प्रथम वर्ष के छात्र रोहित कुमार और बीए द्वितीय वर्ष के छात्र दीपक ने सेक्टर -1 कॉलेज का प्रतिनिधित्व किया।
कॉलेज के एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अनिल पाण्डेय ने बताया कि दस दिवसीय साहसिक शिविर में एनएसएस स्वयंसेवकों ने विभिन्न साहसिक गतिविधियों में हिस्सा लेकर न केवल पर्वतारोहण की तरकीबें सीखी बल्कि पर्वतारोहण के दौरान उत्पन्न आकस्मिक और आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने का भी प्रशिक्षण लिया। पर्वतारोहण की तरकीबों के अंतर्गत स्वयंसेवकों को शिविर में ट्रैकिंग की विभिन्न तकनीकों के साथ–साथ रस्सी के उपयोग से कृत्रिम दीवार और चट्टानों से युक्त पहाड़ों पर चढ़ने–उतरने के साथ ही रस्सी के सहारे नदी पार करने और रस्सी से विभिन्न गांठों को बनाने की तकनीकों से परिचित कराया गया। उन्होंने बताया कि इस शिविर में हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय, महेंद्रगढ़, के. आर. मंगलम विश्वविद्यालय, गुरुग्राम, महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक, चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय, भिवानी, महर्षि मार्कंडेश्वर विश्वविद्यालय, मुलाना और गुरुग्राम विश्वविद्यालय समेत कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से संबद्ध विभिन्न महाविद्यालयों की एनएसएस इकाईयों के 56 स्वयंसेवकों और 5 एनएसएस कार्यक्रम अधिकारियों ने हिस्सा लिया।
कॉलेज के प्राचार्य यशपाल सिंह ने साहसिक शिविर में सफलतापूर्वक भाग लेने वाले एनएसएस स्वयंसेवकों से कॉलेज आगमन पर शिविर के बारे में जानकारी ली साथ ही स्वयंसेवकों की पीठ थपथपाकर शाबासी देते हुए उनकी हौसला अफजाई भी की।