October 20, 2024

सिद्ध जोगी चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा राखी पर्व पर सिद्ध सर्व सांझा लंगर व एक पौधा माई रत्नों के नाम का लगाया

0
Sponsored

आर पी डबल्यू न्यूज़/ प्रीती धारा


पंचकूला 19 अगस्त: सिद्ध जोगी सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट रजिस्टर्ड पंचकूला हिम एकता वेलफेयर महासंघ रजिस्टर्ड पंचकूला ने सिद्ध सर्वसांझा  हलवा , पकौड़ा कढ़ी,चावल का लंगर सेवा का आयोजन किया गया।  प्रमुख विक्रांत शर्मा ने बताया कि इस ज्येष्ठ एतवार व राखी  पर्व के अवसर पर  हलवा,  कढ़ी चावल का  सर्व सांझा लंगर लगाया गया तथा एक अंवाला पौधा  रत्नों माई जी के नाम का भी लगाया गया । इस सिद्ध सर्व सांझा लंगर लंगर में विशेष रूप से सिद्ध जोगी चैरिटेबल ट्रस्ट रजिस्टर से सीमा चौधरी,  पिंकी जी,  , पुष्पा देवी, आंचल,  इंदु महाजन , मोनू शर्मा, मनचंदा आंटी,  सर्वेश जैन,  हेमंत शर्मा,  मधु अरुण कनोजिया, मीना शर्मा,  अनीता नक‌ई जी, ऊमेश शर्मा, विनोद कुमार के  अलावा हिंद  संग्राम परिषद् रजि ट्राईसिटी से प्रीति धारा , डौली सिंह, यतीश शर्मा, इंद्र जीत , कृष्ण कुमार, दीपक शर्मा, सुरेन्द्र कुमार, चरन सिंह , हरकेश शर्मा, अमृता गिल, सुनीता, कालोनी प्रधान दिलराज सिंह ,पीसीआर से पंचकूला पुलिसकर्मियों आदि  के अलावा  सभी के सहयोग से  सिद्ध जोगी सर्व सांझा लंगर सेवा का कार्यक्रम आयोजित किया गया।  इन सभी लोगों ने खुद आकर मौके पर सेवा दी ।
और इस बार विशेष रूप से एक पौधा रत्नों माईजी  के नाम का भी लगाया गया।  परिषद् तथा ट्रस्ट मिलकर 108 पौधा रोपण करेंगे । अशोक प्रधान ने बताया कि अगले माह सितम्बर ज्येष्ठ ऐतवार को लंगर सेक्टर 26 में हलवा , आलू पुड़ी  का होगा। ट्रस्ट तथा हिंद संग्राम परिषद् रजि कार्यलय में ही आयोजित होगा।

Sponsored

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed