जुलाई माह तक बाल भवन द्वारा बच्चों के लिए लगाया जायेगा समर कैंप :उपायुक्त अजय कुमार

आर पी डब्लू न्यूज़/ब्यूरो रिपोर्ट
रोहतक, 25 अप्रैल : उपायुक्त एवं जिला बाल कल्याण परिषद के अध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि बच्चो की रुचि के अनुसार बाल भवन प्रांगण में एक मई से समर कैम्प लगाया जाएगा, जो जुलाई माह तक चलेगा। समर कैंप में भाग लेने वाले बच्चो की प्रतिभा निखारने के लिए 4 तरह की कक्षाए ड्रॉइंग/पेंटिंग, मार्शल आर्ट, स्केटिंग, नृत्य की शिक्षा कुशल प्रशिक्षकों द्वारा दी जाएगी।अजय कुमार ने बताया कि इन कक्षाओं में 5 वर्ष से 16 वर्ष तक के बच्चे भाग ले सकते है। कैंप में शामिल होने वाले बच्चो के लिए 600 रू प्रति माह की फ़ीस रखी गई हैं। रुचिकर कक्षायें शाम 5 बजे से 7 बजे तक होंगी। हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद (मुख्यालय चंडीगढ़) द्वारा अप्रैल माह से बच्चो के लिए ऑनलाइन तीन महीने का स्पोकन इंग्लिश कोर्स शुरू किया गया है, जिसमें बच्चे घर बैठे कम्युनिकेशन स्किल को बढ़ा सकते है और अच्छी इंगलिश बोल सकते हैं। तीन महीने के कोर्स हेतु 799 रुपये फ़ीस रखी गई है। उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि कोर्स पूरा होने के उपरान्त हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद, चंडीगढ़ द्वारा बच्चो को सर्टिफिकेट वितरित किए जाएगे। मुख्यालय द्वारा इंगलिश की कोचिंग भी ऑनलाइन शुरू की गई है, जिसकी तीन महीने की कोर्स फ़ीस 2200 रुपये रखी गई है।