March 15, 2025

28 से 30 अप्रैल तक गांव व वार्ड में आयोजित होंगे परिवार पहचान पत्र शिविर : उपायुक्त अजय कुमार

0
Sponsored

आर पी डब्लू न्यूज़/ब्यूरो रिपोर्ट


-इन शिविरों में आय में शुद्घि का कार्य नहीं किया जायेगा

रोहतक, 25 अप्रैल : उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि प्रदेश सरकार के जनहित में लिये गए फैसले के अनुसार हरियाणा परिवार पहचान प्राधिकरण के माध्यम से परिवार पहचान पत्र के डाटा में शुद्घिकरण के लिए 28 से 30 अप्रैल तक गांव/वार्ड में शिविर आयोजित किये जायेंगे। इन शिविरों में आय को दुरुस्त नहीं किया जायेगा। जिला प्रशासन द्वारा परिवार पहचान पत्र के डाटा शुद्घिकरण के लिए आयोजित होने वाले शिविरों के लिए नोडल अधिकारी तथा ओवर ऑल इंचार्ज नियुक्त किये गए है।
उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि कलानौर खंड में 23 शिविर आयोजित किये जायेंगे, जिनके लिए कलानौर खंड के खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी नोडल अधिकारी होंगे। नगरपालिका कलानौर में 3 शिविर आयोजित होंगे तथा सचिव नोडल अधिकारी होंगे। कलानौर खंड व नगरपालिका क्षेत्र के लिए रोहतक के उपमंडलाधीश राकेश कुमार ओवर ऑल इंचार्ज होंगे। महम खंड में 25 शिविर आयोजित होंगे तथा महम के खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी नोडल अधिकारी होंगे तथा नगरपालिका महम क्षेत्र में 4 शिविर लगाये जायेंगे, जिनके प्रभारी नगरपालिका सचिव होंगे। लाखनमाजरा खंड में 13 शिविर आयोजित होंगे तथा लाखनमाजरा के खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी नोडल अधिकारी रहेंगे। महम के उपमंडलाधीश दलबीर सिंह ओवर ऑल इंचार्ज नियुक्त किये गए है।
अजय कुमार ने बताया कि रोहतक खंड में 43 शिविर आयोजित होंगे, जिनके लिए खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी नोडल अधिकारी होंगे तथा रोहतक के उपमंडलाधीश राकेश कुमार ओवर ऑल इंचार्ज होंगे। रोहतक नगर निगम क्षेत्र में 48 शिविर आयोजित होंगे तथा नगर निगम के सीपीओ नोडल अधिकारी अधिकारी होंगे। नगर निगम के संयुक्त आयुक्त महेश कुमार ओवर ऑल इंचार्ज होंगे। सांपला खंड में 20 शिविर आयोजित होंगे। सांपला के खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी नोडल अधिकारी होंगे। सांपला नगरपालिका क्षेत्र में 3 शिविर आयोजित होंगे तथा नगर पालिका के सचिव नोडल अधिकारी रहेंगे। सांपला के उपमंडलाधीश सुभाष चंद्र जून ओवर ऑल इंचार्ज रहेंगे।

अधिकारियों की तय की गई है जिम्मेदारियां :- अतिरिक्त उपायुक्त महेंद्रपाल
अतिरिक्त उपायुक्त-कम-जिला नागरिक संसाधन सूचना अधिकारी महेंद्रपाल ने बताया कि सभी ओवर ऑल इंचार्ज अपने क्षेत्राधिकार में परिवार पहचान पत्र के शिविरों को सफलता पूर्वक आयोजित करवायेंगे। नोडल अधिकारियों द्वारा सुपरवाइजर तैनात किये जायेंगे, जो परिवार पहचान पत्र शिविरों का रेंडम निरीक्षण करेंगे। अन्य अधिकारियों की जिम्मेदारियां भी तय की गई है।

Sponsored

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *