बागवानी विभाग द्वारा गांवों में चलाया जा रहा बागवानी जागरूकता अभियान

आर पी डब्लू न्यूज़/ब्यूरो रिपोर्ट
किसानों को बागवानी फसलें उगाने के लिए किया जा रहा है प्रोत्साहन
रोहतक, 26 अप्रैल : बागवानी विभाग द्वारा चलाये जा रहे बागवानी जागरूकता अभियान के तहत जिला के गांव सिंहपुरा कलां, सिंहपुरा खुर्द व समर गोपालपुर में जागरूकता कार्यक्रम में किसानों को बागवानी का क्षेत्र बढ़ाने के लिए जागरूक किया गया।बागवानी अधिकारी कुमारी भावना जांगडा ने सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न विभागीय योजनाओंं की जानकारी दी। उन्होनें कहा कि बागवानी फसलें लगाने के इच्छुक किसान सबसे पहले निकटतम कृषि विज्ञान केंद्र से पानी व मिट्टी की जांच करवाये। पौधो की जानकारी देते हुए उन्होंने किसानों को बताया कि अच्छे व रोग रहित पौधे हरियाणा सरकार या राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड द्वारा प्रमाणित नर्सरी से ही लें। सरकार द्वारा बाग लगाने पर प्रति एकड़ 43 हजार रुपये अनुदान राशि दी जाती है तथा 50 हजार रुपये की राशि धान की फसल छोडक़र बाग लगाने वाले किसानों को दी जाती हैं। फसल विविधीकरण हेतू सरकार द्वारा 7 हजार रूपये प्रति एकड़ की राशि दी जाती है।