28 से 30 अप्रैल तक गांव/वार्ड स्तर पर परिवार पहचान पत्र को दुरुस्त करने के लिए आयोजित होंगे शिविर : उपायुक्त महेंद्रपाल

आर पी डब्लू न्यूज़/ब्यूरो रिपोर्ट
अधिकारी शिविरों की करें निगरानी
रोहतक, 26 अप्रैल : अतिरिक्त उपायुक्त महेंद्रपाल ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे 28 से 30 अप्रैल तक गांव व वार्ड स्तर पर आयोजित होने वाले परिवार पहचान पत्र शिविरों की गंभीरता से निगरानी करें ताकि इन शिविरों के दौरान परिवार पहचान पत्र के आंकड़ों का सही अपडेशन हो सकें। टीम लीडरों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। अतिरिक्त उपायुक्त महेंद्रपाल स्थानीय जिला विकास भवन स्थित सभागार में परिवार पहचान पत्र में शुद्घिकरण के लिए आयोजित होने वाले शिविरों के संदर्भ में आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इन शिविरों में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को अच्छी तरह सुनकर परिवार पहचान पत्र में अपडेट दर्ज करवाये। सभी अधिकारी शिविरों के दौरान पूरी निगरानी करें ताकि ज्यादा से ज्यादा व्यक्तियों के परिवार पहचान पत्रों के आंकड़ों को दुरुस्त किया जा सकें। स्कूल के प्राचार्यों द्वारा परिवार पहचान पत्र के शिविरों के दौरान टीमों व आम लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाये। बॉक्स :-एक से 16 मई तक खंड, नगर निगम व नगरपालिका स्तर पर आयोजित होंगे अंत्योदय मेले :-अतिरिक्त उपायुक्त महेंद्रपाल ने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार आगामी 1 से 16 मई तक खंड, नगर निगम व नगर पालिका स्तर पर मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत मेले आयोजित किये जायेंगे। परि-काउंसलिंग के तहत मेलों के आयोजन से पूर्व सभी लाभार्थियों से सम्पर्क कर उन्हें अपनी पसंद की योजना का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित करें। इन मेलों के प्रभारी संबंधित उपमंडलाधीश रहेंगे। इस बार आयोजित होने वाले अंत्योदय मेलों का कार्यक्रम मुख्यमंत्री मनोहर लाल के मार्गदर्शन में तैयार किया गया है। सभी अधिकारी इन मेलों को गंभीरता से लें ताकि लक्षित परिवारों की वार्षिक आय को बढ़ाया जा सकें।बॉक्स :-अधिकारी परिवार पहचान पत्र के आंकड़ों को गंभीरता से करवाये दुरुस्त :– युवाओं को प्रमाण पत्र प्राप्त करने में हो रही परेशानियों से दिलाये मुक्ति रोहतक के उपमंडलाधीश राकेश कुमार सैनी ने कहा कि कुछ युवा विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र प्राप्त करने में परेशानी का सामना कर रहे है। इसलिए अधिकारी परिवार पहचान पत्र के आंकड़ों को गंभीरता से दुरुस्त करवाये। अधिकारी एक रजिस्ट्रर मैनटेन करवाकर सभी आने वाले शिकायतकर्ताओं की शिकायतों को दर्ज करवाये ताकि यथाशीघ्र उनके मुद्दों को सुलझाकर उन्हें राहत दी जा सकें। बैठक में सांपला के उपमंडलाधीश सुभाष चंद्र जून, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी डॉ. जितेंद्र मलिक, जिला शिक्षा अधिकारी मंजीत मलिक, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी दिलजीत सिंह, उप जिला शिक्षा अधिकारी जितेंद्र सिंह, रेनू खत्री, नगर निगम के जोनल टैक्स अधिकारी जगदीश चंद्र व संदीप कुमार सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी व नगर पालिका सचिव मौजूद रहे।