March 16, 2025

छात्राओं की उच्च शिक्षा के लिए ब्याज दर में 5 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है : उपायुक्त अजय कुमार

0
Sponsored

आर पी डब्लू न्यूज़/ब्यूरो रिपोर्ट


– हरियाणा महिला विकास निगम द्वारा बैंको के माध्यम से शिक्षा प्राप्त करने के लिए दिलवाया जाता है लोन

-योजना का उद्देश्य है कि मंहगी ब्याज दर की वजह से कोई छात्रा उच्च शिक्षा प्राप्त करने से वंचित न रहे

रोहतक, 26 अप्रैल : उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा हरियाणा महिला विकास निगम के माध्यम से लड़कियों व महिलाओं को देश-विदेश में उच्च शिक्षा के लिए बैंको के माध्यम से शिक्षा प्राप्त करने पर ब्याज दर में 5 प्रतिशत ब्याज अनुदान दिया जाता है ताकि कोई भी लडक़ी/महिला मंहगे ब्याज दर की वजह से उच्च शिक्षा प्राप्त करने से वंचित न रहे।
अजय कुमार ने बताया कि केंद्र सरकार के बेटी बचाव-बेटी पढ़ाओ अभियान को गति प्रदान करने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा हरियाणा महिला विकास निगम के माध्यम से लड़कियों व महिलाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु यह योजना चलाई जा रही है। लड़कियों/महिलाओं को तकनीकी, डिप्लोमा, स्नातकोत्तर, पीएचडी व अन्य उच्च शिक्षा कोर्स में दाखिला लेने के लिए निगम द्वारा बैंको के माध्यम से ऋण उपलब्ध करवाया जाता है, जिसकी 5 प्रतिशत ब्याज राशि की क्षतिपूर्ति निगम द्वारा की जाती है।
उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि इस योजना का लाभ उठाने के लिए प्रार्थी की आय व जाति से संबंधित कोई अन्य शर्त नहीं है। इसके लिए केवल प्रार्थी महिला/लडक़ी का हरियाणा का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है। यह योजना छात्राओं के लिए लाभकारी साबित हो रही है। जिला में इस योजना का लाभ उठाने के लिए स्थानीय जिला विकास भवन की दूसरी मंजिल पर स्थित कमरा संख्या 224-25 में हरियाणा महिला विकास निगम के कार्यालय एवं दूरभाष संख्या 01262-250164 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Sponsored

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *