October 17, 2024

उपायुक्त अजय कुमार के निर्देशानुसार गतिविधियां जारी

0
Sponsored

आर पी डब्लू न्यूज़/ब्यूरो रिपोर्ट


– कैच द रेन अभियान के तहत गतिविधियां जारी

– स्वयंसेवक जल संरक्षण का दे रहे संदेश

– युवा पानी बचाने का दे रहे संदेश

रोहतक, 28 अप्रैल : उपायुक्त अजय कुमार के निर्देशानुसार स्थानीय नेहरू युवा केंद्र से संबंधित युवा एवं युवती मंडलों के द्वारा राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों के नेतृत्व में जल शक्ति मंत्रालय के वर्षा जल संरक्षण कार्यक्रम के कैच द रेन अभियान के तीसरे चरण के तहत विविध प्रकार की गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। केंद्र के जिला युवा अधिकारी आशीष सांगवान ने बताया कि युवा शक्ति आम जनमानस में जल संरक्षण की भावना को और सुदृढ़ करने के लिए इस मुहिम को आगे बढ़ाते हुए निबंध प्रतियोगिताएं, कविता, लेखन, भाषण, वाद-विवाद प्रतियोगिताएं व जनसंवाद संगोष्ठी इत्यादि आयोजित करवा रहे हैं। इसके अतिरिक्त भित्ति चित्र नारा, लेखन चित्रकला प्रतियोगिता इत्यादि के जरिए भी जागरूकता फैलाई जा रही है। मुख्य जल स्रोतों व पानी पीने के स्थानों के नजदीक भी चित्रकारी आदि के जरिए जल को व्यर्थ न करने का संदेश दिया जा रहा है। इस अभियान के तहत हो रहे इन कार्यक्रमों के आयोजन में स्वयंसेवकों राकेश, देवेंद्र, तेजेंद्र, रोहित, राहुल, मोनू, सोनिया, अनीता, मंजू, अंजलि, राजू, रीना, निधि, जतिन, प्रवीण व समाजसेविका मिथिलेश हुड्डा, नरेश ढल आदि का विशेष योगदान रहा है।

Sponsored

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed