October 20, 2024

महम खंड व नगर पालिका क्षेत्र के चिन्हित 676 परिवारों में से 390 लाभार्थी अंत्योदय मेलों में पहुंचे :एडीसी महेंद्रपाल

0
Sponsored

आर पी डब्लू न्यूज़/ब्यूरो रिपोर्ट


-महम नगर पालिका क्षेत्र के लाभार्थी परिवारों के लिए अंत्योदय मेला आयोजित

-चौथे चरण के तहत आयोजित किये जा रहे है मेले

– उपायुक्त अजय कुुमार के दिशा-निर्देशानुसार किया जा रहा है आयोजन

– अतिरिक्त उपायुक्त महेंद्रपाल ने मेला में मौजूद रहकर किया निरीक्षण

रोहतक, 5 मई : जिला प्रशासन द्वारा मुख्यमंत्री परिवार उत्थान योजना के चौथे चरण में महम नगर पालिका क्षेत्र के लिए महम स्थित खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय में अंत्योदय मेला आयोजित किया गया। उपायुक्त अजय कुमार के निर्देशानुसार इस मेले में सभी संबंधित विभागों द्वारा स्टॉल लगाये गए तथा काउंसलिंग टीमें भी तैनात की गई। अतिरिक्त उपायुक्त महेंद्रपाल ने कहा कि महम खंड एवं नगर पालिका क्षेत्र में 676 लाभार्थी परिवार चिन्हित किये गए थे, जिनमें से 2 दिन के अंत्योदय मेलों में 390 लाभार्थी मेले में शामिल हुए। इन लाभार्थियों में से केवल 40 लाभार्थियों को छोडक़र अन्य सभी ने अपनी पसंद की योजना का चयन किया है तथा योजना का लाभ लिया है। इन 40 लाभार्थियों को योजना के चयन करने में कुछ दुविधा है, जिसको संबंधित अधिकारियों द्वारा दूर किया जायेगा।महेंद्रपाल ने अंत्योदय मेले में आने वाले चिन्हित परिवारों से बातचीत की तथा उन्हें प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न विभागों के माध्यम से क्रियान्वित की जा रही कल्याणकारी योजनाओं में से कम से कम एक योजना का चुनाव कर लाभ लेने को कहा ताकि उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत हो सके। महेंद्रपाल ने मेला परिसर का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये तथा लाभार्थियों द्वारा चुनी गई योजनाओं के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि प्रत्येक चिन्हित परिवार को कम से कम एक-एक योजना का लाभ देने का लक्ष्य रखा गया है ताकि इन परिवारों की वार्षिक आमदनी को एक लाख 80 हजार रुपये ज्यादा किया जा सके। बॉक्स :-16 मई तक आयोजित होंगे अंत्योदय मेले :-निर्धारित कार्यक्रम के तहत स्थानीय जिला विकास भवन परिसर में रोहतक नगर निगम क्षेत्र के लिए 8 व 9 मई, स्थानीय जिला विकास भवन में रोहतक खंड के लिए 10 व 11 मई, सांपला स्थित खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय में सांपला खंड व नगरपालिका क्षेत्र के लिए 12 मई तथा कलानौर स्थित खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय में कलानौर खंड के लिए 15 व 16 मई को अंत्योदय मेले आयोजित किये जायेंगे। इस अवसर पर नगर पालिका के वाइस चेयरमैन बसंत लाल गिरधर, सचिव नवीन नांदल, जिला मत्स्य अधिकारी आशा हुड्डïा, जिला समाज कल्याण अधिकारी महाबीर गोदारा, उद्यान विकास अधिकारी विनोद कुमार, सीएमजीजीए अमृता सेन, पशुपालन विभाग के एसडीओ नरेंद्र दहिया सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Sponsored

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed