जिला परिषद हाउस की बैठक आयोजित

आर पी डब्लू न्यूज़/ब्यूरो रिपोर्ट
– पार्षदों द्वारा सौंपे गए विकास कार्यों पर की गई चर्चा
– अनुपस्थित अधिकारियों के विरुद्घ कार्रवाई के लिए प्रस्ताव किया गया पास
रोहतक, 10 मई : स्थानीय जिला विकास भवन स्थित डीआरडीए के सभागार में जिला परिषद हाउस की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जिला परिषद की चेयरपर्सन मंजू हुड्डïा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी विजय सिंह मलिक, वाइस चेयरमैन अनिल हुड्डïा के अलावा सभी पार्षद, ब्लॉक समितियो के चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्य भी उपस्थित रहे। जिला परिषद की चेयरपर्सन मंजू हुड्डा ने कहा कि सभी अधिकारी, पार्षदों व अन्य निर्वाचित जनप्रतिनिधियों की समस्याओं का यथाशीघ्र निपटारा करवाये। अधिकारी जिला परिषद की हाउस मीटिंग को गंभीरता से लेते हुए उपस्थिति सुनिश्चित करें ताकि पार्षदों की समस्याओं का समाधान हो सके। उन्होंने कहा कि बैठक में ई-लाइबे्ररी, महिला सांस्कृतिक केंद्र, इनडोर जिम व अन्य विकास कार्यों के बारे में अधिकारियों से विचार-विमर्श किया गया। उन्होंने कहा कि अधिकारी जनप्रतिनिधियों द्वारा दिये गए विकास कार्यों को जल्दी पूरा करवाने के लिए कार्यवाही करें। बैठक में एजेंडे में शामिल सभी बिन्दुओं की बिन्दुवार समीक्षा की गई तथा अधिकारियों को विकास कार्यों की फिजिबलिटी चैक करने को कहा। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विजय सिंह मलिक ने कहा कि सरकार द्वारा पंचायतीराज अधिनियम के तहत 3 स्तरीय पंचायतीराज व्यवस्था लागू की गई है। इनमें जिला परिषद, पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायत शामिल है। गांव के किसी भी विकास कार्य के लिए ग्राम पंचायत का प्रस्ताव अनिवार्य है। सरकार द्वारा अधिनियम के तहत प्रत्येक संस्था के अधिकार निर्धारित किये गए है। बैठक में अनुपस्थित रहे अधिकारियों के विरुद्घ कार्रवाई के लिए रिपोर्ट भेजी जायेगी। आज की बैठक में 6 एजेंडे शामिल थे। गत बैठक में पार्षदों द्वारा 6 करोड़ 47 लाख रुपये की राशि के कार्यों की स्वीकृति के लिए जिला परिषद की चेयरपर्सन को अधिकृत किया गया है। इस अवसर पर जिला परिषद के सभी पार्षद, पंचायत समिति के चेयरमैन/चेयरपर्सन, वाइस चेयरमैन व सदस्य के अलावा कृषि उपनिदेशक डॉ. महाबीर सिंह, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी दिलजीत सिंह, उपसिविल सर्जन डॉ. केएल मलिक सहित संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।