कानूनी जागरूकता एवं साक्षरता कार्यक्रम आयोजित

आर पी डब्लू न्यूज़/ब्यूरो रिपोर्ट
रोहतक, 10 मई : वरिष्ठ नागरिकों को कानूनी सेवा इसी विषय को लिये जिला एवं सत्र न्यायाधीश निरजा कुलवंत कलसन एंव सीजेएम अनील कौशिक के मार्गदर्शन में ग्रामीण आंचल से जुड़े गांव मोखरा के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में एक विशेष कानूनी जागरूकता व साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।प्राधिकरण पैनल के वरिष्ठ अधिवक्ता राजबीर कश्यप एंव सतबीर सिंह मेहरा ने बताया कि बुढापा एक सामान्य मानवीय प्रक्रिया है, जो मानव जीवन चक्र में स्वाभाविक रूप से चलती रहती है। इस प्रक्रिया में मानव शरीर के अंगों के कामकाज की क्षमता मे गिरावट आती है, परंतु वरिष्ठ नागरिक ज्ञान, गहन, अंतर्दृष्टि और विविध अनुभवों का भंडार होता है। आज भारतीय समाज में हो रहे परिवर्तन के कारण बुजुर्गों को पहले जैसा सम्मान, लाभ और अन्य अधिकार प्राप्त नही हो रहे हैं। आज बुजुर्गों का अनादर, उपेक्षा और दुव्र्यवहार एक सामान्य सी बात हो गई है। देश मे सरकार ने बुजुर्गों को यात्रा से लेकर स्वास्थ्य सेवाएं और इन्कम टैक्स तक मे छूट दी है। आज बुजूर्गों को इन्कम टैक्स में छूट , स्वास्थ्य बीमा परिमीयम भुगतान मे छूट, यात्रा मे मिलने वाली छूट, टैलीफोन बिल पर छूट, सीनियर सिटीजन कार्ड,, वरिष्ठ पेंशन बीमा, सेविंग स्कीम पर अधिक ब्याज, प्रधानमंत्री व्यय वंदन योजना, वृद्धावस्था पेंशन जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। आज हम सबको मिलकर समाज मे संवादहीनता को खत्म करने की पहल करनी होगी।इस अवसर पर लीगल लिटरेसी प्रोग्राम की जिला संयोजक डॉ कविता नरवाल ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस मौके पर पीएलवी मनोज, प्रिंसिपल आनंद सिंह, लीगल लिटरेसी की इंचार्ज श्रीमती मनीषा दलाल, अध्यापकगण व विधार्थीगण उपस्थित रहे।