आज 340 सैम्पल भेजे गए, 5 पॉजिटिव पाये गये, 5 व्यक्ति स्वस्थ होकर लौटे घर : उपायुक्त

आर पी डब्लू न्यूज़/ब्यूरो रिपोर्ट
रोहतक, 10 मई : उपायुक्त अजय कुमार ने जिला के नागरिकों का आह्वान करते हुए कहा कि वे कोविड-19 के संक्रमण के प्रति सतर्क रहे, भयभीत न हो। कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन करें। जिला में आज कोविड-19 के 340 सैम्पल जांच के लिए भेजे गए, जिनमें से 5 पॉजिटिव केस पाये गये व 162 सैम्पल का परिणाम आना शेष है। आज 5 मरीज ठीक होकर घर लौटे है। जिला में वर्तमान में कोविड-19 के कुल 40 सक्रिय मरीज है, जो सभी मरीज घर पर डॉक्टरों की सलाह से उपचार ले रहे है। जिला में कोविड-19 की पॉजिटिविटी दर 0.01 प्रतिशत तथा रिकवरी दर 97.93 प्रतिशत है। अजय कुमार ने बताया कि जिला में अभी तक कोविड-19 के 7 लाख 84 हजार 83 सैम्पल जांच के लिए भेजे गए। इनमें से 7 लाख 49 हजार 740 सैम्पल नेगेटिव तथा 34181 सैम्पल पॉजिटिव पाये गए है। अब तक 33 हजार 543 कोविड मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं तथा जिला में अभी तक 6 लाख 97 हजार 419 व्यक्तियों को निगरानी में रखा गया है, जिनमें सम्पर्क में आये व्यक्ति भी शामिल है। जिला में जिला प्रशासन द्वारा कोविड-19 के संक्रमण पर नियंत्रण के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किये गए है तथा निरंतर कोविड-19 के संक्रमण की समीक्षा की जा रही है। जिला प्रशासन कोविड-19 के प्रति पूरी तरह सतर्क है। सरकार की हिदायतों अनुसार एक सौ व्यक्तियों से अधिक भीड़ में मास्क का अनिवार्य रूप से प्रयोग करें तथा अनावश्यक रूप से बाजार इत्यादि में जाने से बचें।