जिला लोकसम्पर्क एवं परिवेदना समिति की मासिक बैठक आज :उपायुक्त अजय कुमार

आर पी डब्लू न्यूज़/ब्यूरो रिपोर्ट
– उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला करेेंगे अध्यक्षता
– बैठक के एजेंडे में शामिल की गई है 17 शिकायतें
रोहतक, 10 मई : उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की अध्यक्षता में 11 मई को प्रात: 11 बजे स्थानीय जिला विकास भवन के सभागार में जिला लोकसम्पर्क एवं परिवेदना समिति की मासिक बैठक आयोजित की जायेगी। संशोधित एजेंडे में 17 शिकायतें शामिल की गई है। इस बैठक में उपमुख्यमंत्री बैठक के एजेंडे में शामिल शिकायतों की सुनवाई करेंगे तथा मौके पर उपस्थित संबंधित अधिकारियों को इनके निपटारे बारे आदेश देंगे। बैठक में सभी संबंधित अधिकारी समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे।