October 18, 2024

एसीयूटी यश जालुका ने जरुरतमंदों को वितरित किए कंबल-ठंड से बचाव के लिए जरुरतमंद रैन बसेरों में करें

0
Sponsored

आर पी डब्लू न्यूज़/ब्यूरो रिपोर्ट


•ठंड से बचाव के लिए जरुरतमंद रैन बसेरों में करें ठहराव

सिरसा, 29 दिसंबर:-सहायक आयुक्त (प्रशिक्षण) यश जालुका ने बुधवार रात्रि को बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन पर जरुरमंद व्यक्तियों को कंबल वितरित किए। इस दौरान उन्होंने जरुरतमंद से बातचीत करते हुए ठंड के मौसम से बचाव के लिए प्रशासन द्वारा कि गई व्यवस्था बारे जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कोई भी जरुरतमंद प्रशासन द्वारा बनाए गए इन रैन बेसेरों में ठहराव कर सकता है। उन्होंने कहा कि ठंड व घनी धुंध के कारण अपने गंतव्य तक नहीं पहुंचने वाले व जरुरतमंद व्यक्ति इन रैन बसेरों में ठहरकर रात बिता सकता है।

Sponsored

उन्होंने बताया कि वार्ड नंबर 13 में डीसी जीवन सिंह जैन पार्क में एक स्थाई रैन बसेरा तथा टाऊन पार्क व बस स्टैंड के बाहर कंडम बसों में एक-एक अस्थाई रैन बसेरे बनाए गए हैं। इस अवसर पर जिला रेडक्रॉस सचिव लाल बहादुर बेनीवाल, सहायक पवन राणा आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed