October 20, 2024

हर्षाेल्लास व उत्साह के साथ मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस समारोह : उपायुक्त पार्थ गुप्ता

0
Sponsored

आर पी डब्लू न्यूज़/ब्यूरो रिपोर्ट


सिरसा, 06 जनवरी:-उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि 26 जनवरी को स्थानीय शहीद भगत सिंह स्टेडियम में जिला स्तर पर गणतंत्र दिवस समारोह पूर्ण हर्षोल्लास व उत्साह के साथ मनाया जाएगा। राष्ट्रीय पर्व के सफल आयोजन के लिए अधिकारी-कर्मचारी पूर्ण निष्ठा, कर्मठता व ईमानदारी से अपनी ड्यूटी का निर्वहन करें।उपायुक्त सोमवार को गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों के लिए लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित बैठक में अधिकारियों-कर्मचारियों दिशा-निर्देश दे रहे थे। उन्होंने समारोह के सफल आयोजन के लिए अलग-अलग प्रशासनिक तथा विभागीय अधिकारियों की ड्यूटी लगाई। उन्होंने आयोजन स्थल की सफाई, बैठने की व्यवस्था, मंच की सजावट, शौचालय व्यवस्था, एंबुलेंस, पेयजल आदि के लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगाते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम देश भक्ति से ओत-प्रोत होने चाहिए। कार्यक्रमों की तैयारी अच्छी तरह से करें, डंबल, लेजियम, पीटी शो में अधिक से अधिक बच्चों को शामिल करें। इसके अलावा विभिन्न विभागों द्वारा प्रस्तुत की जाने वाली आकर्षक झांकियां नई योजनाओं व नए कार्यों पर आधारित होनी चाहिए।उपायुक्त ने कहा कि परेड में पूरे जोश के साथ विद्यार्थी व पुलिस के जवान हिस्सा लें। परेड की अच्छी प्रकार से रिहर्सल की जाए ताकि समारोह के दौरान परेड में एकरूपता दिखाई दे। उन्होंने शहीद स्मारक पर व्यवस्था की जिम्मेदारी जिला सैनिक कल्याण बोर्ड के अधिकारी को सौंपी।बैठक में सहायक आयुक्त (प्रशिक्षणाधीन) यश जालुका, सीईओ जिला परिषद सुशील कुमार सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Sponsored

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed